img-fluid

ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेल रचा इतिहास, झारखंड ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

November 30, 2024

नई दिल्‍ली । सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी(Syed Mushtaq Ali Trophy) में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी(The record-making process continues) है। शुक्रवार, 29 नवंबर को झारखंड और अरुणाचल प्रदेश (Jharkhand and Arunachal Pradesh)के बीच एक मैच के दौरान ईशान किशन ने 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ धुआंधार पारी खेल इतिहास रचा। उनकी इस पारी के दम पर झारखंड की टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब रही। बता दें, इस मैच में अरुणाचक की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मात्र 93 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। इस स्कोर का पीछा झारखंड ने महज 27 गेंदों में कर लिया। ईशान किशन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।


अरूणाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम सिर्फ 93 रन पर आउट हो गई, जिसमें कोई भी बल्लेबाज 14 रन से ज्यादा नहीं बना सका। अनुकूल रॉय, जिन्हें हाल ही में आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 40 लाख रुपये में खरीदा था, उन्होंने चार विकेट लेकर महफिल लूटी, वहीं रवि यादव को तीन सफलताएं मिली।

जवाब में झारखंड ने मात्र 27 गेंदों में इस टारगेट को चेज कर लिया। ईशान किशन ने इस दौरान मात्र 23 गेंदों पर 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन बनाए। किशन की पारी टूर्नामेंट के इतिहास में स्ट्राइक रेट के मामले में किसी भी खिलाड़ी (जिसने 20 से अधिक गेंदों का सामना किया) द्वारा सबसे तेज है। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (334.61) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ है।

यह सुरेश रैना (348) के बाद किसी भी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज पारी भी है। रैना ने आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। ईशान किशन की इस पारी के साथ झारखंड ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रन चेज के दौरान टीम का रन रेट 20.88 का था जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 1 ओवर खेलने वाली टीमों में सबसे अधिक है। झारखंड ने रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड (20.47) को तोड़ा जो उन्होंने 2021 में सर्बिया के खिलाफ बनाया था।

Share:

अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 ओपनिंग डे पर बनाएगी नया रिकार्ड, एडवांस बुकिंग शुरू

Sat Nov 30 , 2024
मुंबई। पुष्पा (Pushpa) फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ के ( (Pushpa 2)) लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और अब दूसरे पार्ट में कहानी वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved