img-fluid

IPL: ईशान किशन बनने जा रहे हैं RCB के कप्तान! फ्रेंचाइजी ने खुद बताया क्यों मिल सकती है जिम्मेदारी

February 06, 2022

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर सभी 10 टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं. 12 और 13 फरवरी को बीसीसीआई (BCCI) की ओर से मेगा ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले 33 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने अपने साथ जोड़ा है. आरसीबी (RCB) के विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन वे टीम की कमान छोड़ चुके हैं. ऐसे में टीम नए कप्तान की खोज कर रही है. टीम ने अब तक टी20 लीग का खिताब भी नहीं जीता है. इस बीच टीम ने रविवार को एक वीडियो डालकर बताया कि कौन से खिलाड़ी टीम के कप्तान बन सकते हैं. इसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी नाम है.

आरसीबी टीवी के अनुसार, आखिर टीम किसी देशी पर दांव लगाएगी या विदेशी पर. वीडियो में 5 खिलाड़ियों के नाम का जिक्र किया है. सबसे पहले बात श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गई. अय्यर 23 साल की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान बन गए थे. आईपीएल 2019 में उन्होंने टीम को टॉप-4 में जगह दिलाई थी. फिर 2020 में टीम रनरअप रही. हालांकि 2021 के पहले वे चोटिल हो गए थे. इसके बाद टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का नया कप्तान बना दिया था. वे अभी भी टीम के कप्तान हैं, जबकि अय्यर टीम से अलग हो गए हैं.


जेसन होल्डर भी रेस में
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) का नाम भी इसमें शामिल है. वे कम उम्र में विंडीज टीम के कप्तान बन गए हैं. बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) का नाम भी आरसीबी के कप्तान की रेस में है. उन्हाेंने 2019 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. वे पिछले सीजन में केकेआर (KKR) के कप्तान थे और टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था. हालांकि सीएसके (CSK) से टीम को हार मिली थी.

ईशान किशन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. वे बतौर कप्तान अंडर-19 टीम को 2016 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा चुके हैं. वे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 5वें कप्तान के रूप डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम सामने आया. वे बतौर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चैंपियन बना चुके हैं. उनके नाम टी20 में 10 हजार से अधिक रन भी हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम उन पर दांव लगा सकती है. मालूम हाे कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को टीम ने रिटेन किया है. वे भी टीम के कप्तान बनने की रेस में हैं.

Share:

नितिन गडकरी ने अस्पताल पहुंच कर किए लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन

Sun Feb 6 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) पहुंच कर स्वर कोकिला (Swar Kokila) भारत रत्न (Bharat Ratna) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के अंतिम दर्शन किए (Paid Last Respects) और उनके परिवार को सांत्वना दी। गडकरी ने लता मंगेशकर को सभी के लिए प्रेरणादायक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved