• img-fluid

    ईशान किशन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने इस टीम के कप्तान

  • October 09, 2024

    नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) चल रही है और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी. टी20 सीरीज के लिए तो युवा विकेटकीपर ईशान किशन (ishan kishan) की टीम इंडिया में वापसी हुई नहीं लेकिन अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाएगा. ईशान पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी वापसी अभी होगी या नहीं, ये साफ नहीं है लेकिन उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी जरूर मिल गई है. ईशान किशन को नए रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए झारखंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. ईशान पहले भी टीम में ये भूमिका निभा चुके हैं.

    पिछले साल दिसंबर से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें हरी झंडी नहीं दी है. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में दलीप ट्रॉफी से लेकर ईरानी कप जैसे टूर्नामेंट में उनके सेलेक्शन ने ये जरूर साफ किया है कि अब चयनकर्ता उन्हें फिर से वापसी का मौका दे रहे हैं. पिछले महीने ही उन्हें दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की टीम में चुना गया था और इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन शतक भी जमाया था. वहीं ईरानी कप के मुकाबले में भी उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में जगह मिली थी.


    अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन का हर किसी को इंतजार है. जाहिर तौर पर ईशान किशन की नजरें भी सेलेक्शन कमेटी के फैसले पर होंगी कि क्या उन्हें वापसी का मौका दिया जाता है या नहीं. ये सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी लेकिन उससे पहले 11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी सीजन का पहला फेज शुरू हो रहा है और उसे देखते हुए झारखंड क्रिकेट संघ ने ईशान को फिर से कप्तान नियुक्त किया है. ईशान पहले भी रणजी ट्रॉफी में टीम की कप्तानी कर चुके हैं और अभी हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में भी टीम के कैप्टन थे.

    रणजी ट्रॉफी में झारखंड का पहला मैच 11 अक्टूबर से असम के खिलाफ है, जो गुवाहाटी में खेला जाएगा. ईशान किशन के पास टूर्नामेंट के इस फेज में जमकर रन बनाने और विकेटकीपिंग में भी दमदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने का मौका है. अगर ईशान टूर्नामेंट के शुरुआती 2-3 मैच में ऐसा कर लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए उनके सेलेक्शन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. ईशान ने भारत के लिए पिछले साल वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू किया था.

    Share:

    यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने छह सीटों पर कर दिया प्रत्याशियों का ऐलान

    Wed Oct 9 , 2024
    लखनऊ । सपा (SP) ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए (For the By-elections to be held in UP) छह सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया (Announced Candidates for Six Seats) । सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करहल सीट को पर तेज प्रताप को उतारा है। इस सीट से वह 2022 में विधायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved