• img-fluid

    ईशान किशन ने क्रिकेट के बेहतरीन पल का किया खुलासा, वजह- उनका दोहरा शतक नहीं!

  • January 26, 2023

    नई दिल्ली: ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम में सबसे ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने कम समय में ही सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल कर ली. हालांकि, इस लिस्ट में अब शुभमन गिल भी शामिल हो गए हैं. ईशान ने पिछले वर्ष दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 131 गेंदों में कुल 210 रनों की शानदार पारी खेली थी.

    फिलहाल ईशान किशन अपने होम ग्राउंड रांची में हैं, जहां वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हिस्सा ले सकते हैं. ईशान झारखंड के लिए खेलते हैं और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन उनका होम ग्राउंड भी है. इस मौके पर बीसीसीआई द्वारा अपलोड एक वीडियो में क्रिकेट करियर में उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा पल का खुलासा किया. हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्होंने दोहरे शतक का जिक्र बिल्कुल भी नहीं किया.


    उन्होंने बताया, ”जब एक बार मैंने बचपन में एमएस धोनी से ऑटोग्राफ मांगा था. उस समय मैं 18 साल का था और उस समय मैंने उन्हें पहली बार देखा था. यह मेरे लिए यादगार पल था, जब उन्होंने मुझे अपने बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया था. बड़े होने के दौरान मेरे आदर्श हमेशा से ही एमएस धोनी रहे हैं. हम दोनों एक ही जगह से आते हैं. मैं उनकी जगह लेना चाहता था. मैं अब यही चाहूंगा कि मैं अपनी टीम को कई मैच जिताऊ.”

    ईशान किशन का करियर: ईशान किशन ने भारत के लिए आज तक 24 टी20 खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 27 के औसत से 629 रन बनाए है. आईपीएल में 75 मैचों में उनके नाम 1870 रन है. वही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो 13 वनडे मैचों में उन्होंने 46 के औसत से 507 रन बनाए है.

    Share:

    MP में बनेगा नर्मदा कॉरिडोर, गणतंत्र दिवस पर CM शिवराज सिंह ने खोला सौगातों का पिटारा

    Thu Jan 26 , 2023
    जबलपुर: भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जबलपुर के लिए शानदार और यादगार साबित हुआ. मध्य प्रदेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किया गया जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री ने जबलपुर को सबसे बड़ी सौगात देते हुए कहा मां नर्मदा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved