• img-fluid

    प्‍लेयर ऑफ द सीरिज रहे ईशान किशन को अब भी ये मलाल, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

  • August 02, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । वेस्टइंडीज (West Indies )के खिलाफ वनडे सीरीज (series) में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर (player) ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतकर भी भारतीय ओपनर (opener) ईशान किशन को एक मलाल है। उन्होंने इसका खुलासा तीसरे वनडे मैच (match) के बाद किया है।
    टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा और वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 पारियों में कुल 184 रन बनाए। उनका औसत 61.33 का था और स्ट्राइक रेट 111.52 का रहा। तीन मैचों में उनके बल्ले से 21 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। कोई अन्य बल्लेबाज दोनों टीमों की तरफ से इस सीरीज में दो अर्धशतक भी नहीं जड़ सका। इसी वजह से उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला, लेकिन उनको एक बात का मलाल है।


    ईशान किशन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “मैंने जो फिनिशिंग दी उससे मैं इतना खुश नहीं हूं। सेट होने के बाद मुझे बड़ा स्कोर बनाना था। मेरे सीनियरों ने भी मुझसे यही कहा था, मुझे क्रीज पर रुकना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था। अगली बार मैं यही कोशिश करूंगा, मैं बीच में सेट हो जाऊंगा और बड़ा स्कोर बनाऊंगा। इस स्तर पर सेट होना महत्वपूर्ण है। आखिरी गेम को भूलना होता है और 0 से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। मैं एक समय में एक गेंद खेलने के बारे में सोच रहा था।”

    टीम इंडिया ने अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया मजबूत, पाकिस्तान छूट गया अब काफी पीछे
    उन्होंने आगे शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर कहा, “वह एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं, मैंने देखा है कि वह गेंद को कैसे मिडल करता है। उसके बल्ले के बीच से गेंद को बाहर निकलते हुए देखकर मुझे भी काफी आत्मविश्वास मिलता है। इस स्तर पर जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, इन खेलों से सीखना महत्वपूर्ण होता है। हम जल्दी विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे और हमने कोई भी गेंद नहीं जाने दी। सभी लोग काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। मैंने यहां कुछ टूर्नामेंट खेले हैं और मुझे पता है कि यहां के विकेट कैसे खेलते हैं, मैं वास्तव में अगले टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं।”

    Share:

    बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसी रही महिला, दम घुटने से मौत

    Wed Aug 2 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । महिला (Woman) जब काम के बाद घर (Home) नहीं लौटी तो उसके परिवार (Family) वाले परेशान हो गई। उन्होंने इसे लेकर गुमशुदगी (Missing) की शिकायत (Complaint) दर्ज कराई। घरवालों ने उसका पता लगाने का बहुत प्रयास (Attempt) किया, मगर कोई सुराग नहीं मिला। उज्बेकिस्तान के ताशकंद से दिल दहला देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved