• img-fluid

    सच हुआ ‘इश्क सुभान अल्लाह’ की ईशा सिंह का सपना

  • August 27, 2020

    अनलॉक के नए नियमों के साथ जहां देशभर के लोग न्यू नॉर्मल को अपनाने लगे हैं, वहीं ज़ी टीवी ने भी अपने सभी पॉपुलर शोज़ की शूटिंग शुरू कर दी है और एक बार फिर दर्शकों को उनके चहेते किरदारों से जोड़ दिया है। अपने दर्शकों को ऐसे ही एक किरदार से मिलाने के लिए ज़ी टीवी के इश्क सुभान अल्लाह में ओरिजिनल ज़ारा सिद्दीकी यानी ईशा सिंह की वापसी हुई है। पिछले साल तक यह रोल ईशा सिंह ही निभा रही थीं। उन्होंने इस शो में जोरदार वापसी की है और एक बार फिर ज़ारा के अपने शानदार किरदार से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है
    इस शो में वापसी को लेकर ईशा भी बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि ‘इश्क सुभान अल्लाह’ उनके दिल के बेहद करीब है। जहां उनके करियर का सफर बढ़िया चल रहा है, वहीं अब उनके निजी सपने और अरमान भी पूरे हो रहे हैं। ईशा भोपाल से हैं और वो हमेशा खुद की कार चाहती थीं। अब लगता है कि उन्होंने अंततः अपने सपनों की कार यानी अपनी पहली मर्सिडीज़ खरीद ली है। इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर करते हुए हैशटैग #ड्रीम्स डू कम ऑन व्हील्स टू’ का इस्तेमाल किया है, जिसका मतलब है – ‘सपने पहियों पर भी आते हैंउन्होंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जहां दोनों मां-बेटी अपनी नई ब्लैक कार से ड्राइव पर निकले थे और दोनों ने मिलकर बहुत मस्ती की
    ज़ी टीवी के इश्क सुभान अल्लाह में ज़ारा का रोल निभा रही ईशा सिंह ने कहा, “नेवी ब्लू मर्सिडीज़ खरीदना हमेशा से मेरी विश लिस्ट में शामिल रहा है और मुझे खुशी है कि मैं आखिर अपना वो सपना पूरा कर सकी। इस कार को खरीदना लंबे समय से मेरा ख्वाब था और आखिर यह सच हो गया। वाकई सपने पहियों पर भी पूरे होते हैं। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं। यदि मुझे दर्शकों का प्यार ना मिला होता तो मैं इस लक्ष्य को कभी हासिल नहीं कर पाती। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया, मेरे लिए दुआएं मांगी और हमेशा मेरा भला चाहा। उनकी दुआओं की बदौलत ही मैं आज इस मुकाम पर हूं। मैं अपनी मां को भी धन्यवाद देती हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं और हर चीज़ में मुझे सपोर्ट किया। मेरी मां और मैंने इस कार की सवारी करते हुए बहुत अच्छा वक्त गुजारा, लेकिन मैंने अपने पिता और भाई को भी बहुत मिस किया इसलिए हमने उन्हें भी वीडियो कॉल किया। मेरी मां ने मेरी ड्रीम कार चलाई और हम दोनों ने मिलकर बहुत अच्छे पल बिताए। हमने अपने पसंदीदा गाने सुने और दिल खोलकर ढेर सारी बातें की।”
    खैर ईशा का सपना तो सच हो गया, लेकिन ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में अभी बहुत से उतारचढ़ाव आने बाकी हैं। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि कबीर (अदनान खान) ज़ारा का संगीत का मेहर ठकरा देता है और उससे अपनी शादी रद्द कर देता है। अब जबकि कबीर और ज़ारा के बीच तनाव चरम पर है, तो दर्शक भी यह जानने को उत्सुक हैं कि अब आगे क्या होगा। क्या ज़ारा और कबीर अपने मतभेद भुलाकर फिर एक हो पाएंगे?

    Share:

    आंध्र प्रदेश: सरकार ने नहीं सुनी मांग, गांववालों ने गहने बेच जुटाया चंदा और खुद बनाने लगे सड़क

    Thu Aug 27 , 2020
    आंध्र प्रदेश में एक गांव के लोग दशकों से इंतजार करते रहे कि सरकारी महकमा उनके लिए सड़क निर्माण कर देगा. साल-दर-साल बीतते गए लेकिन उनके गांव में सरकार की ओर से एक सड़क नहीं बनाई जा सकी. आखिरकार गांव के लोगों ने खुद ही पहल की और चंदा जुटाकर सड़क बनाने में लग गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved