img-fluid

जान कर हैरान हो जाएँगे इन ब्लॉक बस्टर फ़िल्मों को रिजेक्ट कर चुकी है ईशा देओल

March 16, 2025

मुंबई। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने इसके अलावा अपने करियर में कई ऐसे बोल्ड फैसले किए हैं जो काफी शॉकिंग थे। अब अपनी अपकमिंग फिल्म तुमको मेरी कसम के दौरान ईशा ने बताया कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट (Films Rejected) किया जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर हिट थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)


क्यों किया मना
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा, ‘कई अच्छी फिल्में थीं जिन्हें मैं कर सकती थी, लेकिन पता नहीं मैं क्या सोच रही थी कि मैंने उन्हें मना कर दिया। वो बाद में काफी हिट थी।’ ईशा से फिर पूछा गया कि क्या उन्हें एरोगेंस की वजह से फिल्मों को मना किया तो उन्होंने कहा, नहीं नहीं, इतना एरोगेंट नहीं बनाओ मुझे। मैं काफी अच्छी हूं और ईमानदार भी जब मैं फिल्मों में काम करती थी। लोग जैसा समझते हैं वैसी एरोगेंट में नहीं थी।



कुछ कुछ होता है
ईशा ने बताया कि कई वजह थी उनके उस फैसले पर। उन्होंने कहा, कुछ डेट की वजह से, कुछ मैं रोल के साथ जस्टिफाई नहीं कर सकती थी। कुछ किरदारों को लेकर मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। कुछ फैसले मैंने फैमिली वैल्यूज को ध्यान में रखकर लिए क्योंकि मैं किसी को बुरा नहीं लगने देना चाहती थी। मुझे दिमाग में कई चीजों को रखना था।

किन प्रोजेक्ट्स को किया मना
ईशा ने बताया कि साल 2006 में आई फिल्म गोलमाल और कुछ पॉपुलर गाने जैसे बीड़ी जलाइले उन्होंने रिजेक्ट किए थे। ईशा ने कहा कि उन्हें लगता है कि बिपाशा ने अच्छा काम किया था।

उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अफसोस है तो ईशा ने कहा कि बिल्कुल है। ऐसा लगा कि दीवार पर सिर मार दूं।
बता दें कि ईशा ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने फिर नो एंट्री, दस, कैश जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share:

America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने इस फैसले पर लगाई रोक

Sun Mar 16 , 2025
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) को अमेरिकी कोर्ट (American Court) से झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से अवैध अप्रवासन (Illegal immigration) को रोकने और निर्वासन में तेजी लाने की योजना के तहत 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved