img-fluid

ईशा कोप्पिकर, एक्टर ने मुझसे ने कहा-‘ड्राइवर को मत लाना, तुम अकेली आओ…’,

June 21, 2024

मुंबई (Mumbai)। ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. साउथ के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया. उन्होंने साउथ के बाद फिल्म ‘फिजा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में ऋतिक रोशन के अपॉजिट दिखी थीं. ईशा ने बरसों बाद अब खुलासा किया कि 18 की उम्र में उन्हें भयावह कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. ईशा (Isha Koppikar) ने बॉलीवुड फिल्म- ‘डरना मना है’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में लीड और अहम रोल निभाए. इसके अलावा, उन्होंने ‘कांटे’ के ‘इश्क समुंदर’ और ‘कंपनी’ के ‘खल्लास’ जैसे सुपरहिट डांस नंबर किए.

ईशा कोप्पिकर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया शुरुआती दिनों के दौरान में इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामने करना पड़ा. यह बोलते-बोलते ईशा की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में कभी नहीं हुआ कि कोई एक्ट्रेस कुछ कर सकती है. हीरो और एक्टर्स फैसला करते थे. आपने MeToo के बारे में सुना होगा, और अगर इंडस्ट्री में वैल्यू होती, तो ऐसा बमुश्किल होता.”



ईशा कोप्पिकपर ने कहा कि “मेरे टाइम की कई एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ दी. मैं 18 साल की थी जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने कास्टिंग काउच के लिए मुझे बुलाया. उन्होंने मुझसे कहा कि काम पाने के लिए तुम्हें एक्टर्स के साथ ‘फ्रेंडली’ होना पड़ेगा. मैं बहुत मिलनसार हूं, लेकिन ‘फ्रेंडली’ का क्या मतलब है? मैं इतनी मिलनसार हूं कि एकता कपूर ने एक बार मुझसे कहा था कि थोड़ा एटिट्यूड रखो.”

ईशा कोप्पिकर ने एक घटना का भी जिक्र किया जब एक ए-लिस्ट एक्टर ने उनसे अकेले मिलने के लिए कहा. उन्होंने कहा, “जब मैं 23 साल की थी, तो एक एक्टर ने मुझसे अकेले मिलने के लिए कहा, मेरे ड्राइवर या किसी और के बिना, क्योंकि उसके बारे में दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिलेशन होने की अफ़वाहें थीं. उसने कहा, ‘मेरे बारे में पहले से ही कंट्रोवर्सी हैं, और ऐसे लोग अफवाहें फैलाते हैं.’ लेकिन मैंने मना कर दिया और उससे कहा कि मैं अकेली नहीं आ सकती. वह हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ए-लिस्ट एक्टर था.”

ईशा कोप्पिकर ने उन दिनों को भी याद किया जब एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें अनुचित तरीके से छूते थे. उन्होंने कहा, “वे सिर्फ़ आकर आपको अनुचित तरीके से नहीं छूते थे; वे आपके हाथ को दबाते थे और कहते थे, ‘हीरोज़ के साथ बहुत दोस्ती करनी पड़ेगी. एक गंदे तरीके से.”

Share:

पाकिस्तान में कुरान के अपमान पर भड़की भीड़ ने फिर ली जान

Fri Jun 21 , 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर कट्टरपंथियों (Fanatics) ने एक शख्स की जान ले ली है। पुलिस ने कहा कि गुरुवार रात खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के स्वात जिले के मद्यन इलाके में पवित्र कुरान (Quran) के कथित अपमान पर भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। स्वात जिला पुलिस अधिकारी (DPO) डॉ. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved