मुंबई (Mumbai)। ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. साउथ के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया. उन्होंने साउथ के बाद फिल्म ‘फिजा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में ऋतिक रोशन के अपॉजिट दिखी थीं. ईशा ने बरसों बाद अब खुलासा किया कि 18 की उम्र में उन्हें भयावह कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. ईशा (Isha Koppikar) ने बॉलीवुड फिल्म- ‘डरना मना है’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में लीड और अहम रोल निभाए. इसके अलावा, उन्होंने ‘कांटे’ के ‘इश्क समुंदर’ और ‘कंपनी’ के ‘खल्लास’ जैसे सुपरहिट डांस नंबर किए.
ईशा कोप्पिकर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया शुरुआती दिनों के दौरान में इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामने करना पड़ा. यह बोलते-बोलते ईशा की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में कभी नहीं हुआ कि कोई एक्ट्रेस कुछ कर सकती है. हीरो और एक्टर्स फैसला करते थे. आपने MeToo के बारे में सुना होगा, और अगर इंडस्ट्री में वैल्यू होती, तो ऐसा बमुश्किल होता.”
ईशा कोप्पिकर ने एक घटना का भी जिक्र किया जब एक ए-लिस्ट एक्टर ने उनसे अकेले मिलने के लिए कहा. उन्होंने कहा, “जब मैं 23 साल की थी, तो एक एक्टर ने मुझसे अकेले मिलने के लिए कहा, मेरे ड्राइवर या किसी और के बिना, क्योंकि उसके बारे में दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिलेशन होने की अफ़वाहें थीं. उसने कहा, ‘मेरे बारे में पहले से ही कंट्रोवर्सी हैं, और ऐसे लोग अफवाहें फैलाते हैं.’ लेकिन मैंने मना कर दिया और उससे कहा कि मैं अकेली नहीं आ सकती. वह हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ए-लिस्ट एक्टर था.”
ईशा कोप्पिकर ने उन दिनों को भी याद किया जब एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें अनुचित तरीके से छूते थे. उन्होंने कहा, “वे सिर्फ़ आकर आपको अनुचित तरीके से नहीं छूते थे; वे आपके हाथ को दबाते थे और कहते थे, ‘हीरोज़ के साथ बहुत दोस्ती करनी पड़ेगी. एक गंदे तरीके से.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved