img-fluid

कहीं आपका फोन आपकी ‘सीक्रेट’ बातें तो नहीं सुन रहा? इस सेटिंग को कर दें बंद

December 27, 2022

नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स का यूज आजकल काफी बढ़ गया है. स्मार्टफोन्स हर वक्त हमारे साथ रहते हैं. इनमें कई तरह की सर्विसेज और ऐप्स होते हैं, जो कई तरह के परमिशन लेते हैं. बहुत से ऐसे ऐप्स होते हैं जो लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरे की परमिशन लेते हैं. ऐसे में ये ऐप्स हम कहां जा रहे हैं, किस से क्या बात कर रहे हैं इन सभी बातों को ट्रैक कर सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर बात करें तो गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन की परमिशन लेता है और ये हमेशा ऑन रहता है. इसी तरह वॉयस टू स्पीच फीचर के इस्तेमाल के लिए भी ऐप्स माइक्रोफोन की परमिशन मांगते हैं. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि ये ऐप्स आपकी बातें हर वक्त सुनें तो आप जब चाहें इनसे परमिशन वापस ले सकते हैं.

ऑल्वेज ऑन डिवाइसेज के साथ भी है समस्या
Amazon Alexa एक पॉपुलर वर्चुअल असिस्टेंट डिवाइस है. ये डिवाइस वॉयस कमांड पर काम करती है. ऐसे गूगल असिस्टेंट की ही तरह यहां भी माइक्रोफोन हर वक्त एक्टिव रहता है. ऐसे में ये हर वक्त आपकी बातें सुन सकती है. अमेजन एलेक्सा को लेकर पहले ऐसी कई घटनाएं भी सामने आई थीं. जहां डिवाइस यूजर्स के बातों को रिकॉर्ड कर रही थी. ऐसे में अब इसमें माइक को ऑफ करने का ऑप्शन मिलता है. ताकी यूजर्स जब चाहें इसे ऑफ कर सकते हैं.


Facebook भी लेता है परमिशन
फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. जब आप इसे इंस्टॉल करेंगे ये ऐप्स आपके कई तरह की परमिशन मांगता है. इन्हीं में से एक माइक्रोफोन भी होता है. इसका एक्सेस वीडियो चैटिंग जैसे फंक्शन्स के लिए लिया जाता है. अगर आप इसे ऑफ करना चाहें तो सीधे सेटिंग में जाकर फेसबुक सर्च कर सकते हैं और परमिशन में जाकर माइक्रोफोन को ऑफ कर सकते हैं.

Android में ऐसे ऑफ करें माइक्रोफोन
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको केवल सेटिंग में जाकर Security And Privacy के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको Privacy पर टैप करना होगा. फिर आपको यहां से पता चल जाएगा कि किस ऐप ने कैमरा और माइक्रोफोन का एक्सेस लिया हुआ है. आप अपनी मर्जी से जिस ऐप से चाहें उससे एक्सेस हटा सकते हैं. इसके अलावा आप एक ही बार में पूरे फोन से माइक्रोफोन और कैमरा का एक्सेस हटा सकते हैं.

iOS यूजर्स ऐसे वापस लें परमिशन
iOS यूजर्स को ऐप्स से परमिशन वापस लेने या हटाने के लिए सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद संबंधित ऐप पर जाकर इससे माइक्रोफोन के टॉगल को ऑफ करना होगा. आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी जा सकते हैं. इसके बाद यहां यूजर्स को माइक्रोफोन का लेबल मिलेगा. इससे आप जिस ऐप से चाहें परमिशन हटा सकते हैं.

Share:

बिना OBC आरक्षण होंगे UP निकाय चुनाव, सरकार की नोटिफिकेशन खारिज, हाई कोर्ट का फैसला

Tue Dec 27 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Local Urban Body Elections) को लेकर ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए निकाय चुनावों के लिए 5 दिसम्बर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है. इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved