• img-fluid

    ‘क्या तेरा नाम मोहम्मद है?’ पूछकर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, मौत के बाद खुला राज

  • May 21, 2022


    नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक शख्स के द्वारा लगातार थप्पड़ मारने का अमानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बैठे बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर थप्पड़ मारे जा रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के पहले ही बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी है. अब वीडियो को देखने के बाद परिजनों ने पुलिस में मारपीट से मौत होने की बात कहते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

    मारते हुए पूछा- तेरा नाम क्या मोहम्मद है?
    इस वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि मारने वाला व्यक्ति कहते हुए नजर आ रहा है कि तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता. मार खाने वाला बुजुर्ग कहते हुए नजर आ रहा है कि 200 रुपये ले लो. दरअसल यह घटना मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा की है. जिस बुजुर्ग को एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारे जा रहे हैं वह बुजुर्ग रतलाम जिले के सरसी निवासी भंवरलाल चत्तर जैन जिनकी उम्र 65 हैं. जो मानसिक रूप से कमजोर थे.


    पुलिस ने की थी फोटो जारी
    हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से एक दिन पूर्व इस बुजुर्ग व्यक्ति का मनासा पुलिस द्वारा फोटो जारी किया गया था. क्योंकि उनका शव रामपुरा रोड मारुति शोरूम के पास मिला था. जिसकी पहचान भंवरलाल जैन से हुई है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मृतक का भाई और गांव के लोग बड़ी संख्या में मनासा थाने में पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.

    हो गई आरोपी की पहचान
    मनासा पुलिस ने मारपीट करने वाले की आरोपी की पहचान कर ली है. मारपीट करने वाला आरोपी दिनेश कुशवाह है, जो मनासा का ही रहने वाला है. जो भाजपा का पूर्व पार्षद पति बताया जा रहा है. पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

    अन्य लोगों पर भी होगी कार्यवाई
    मनासा टीआई के एल डांगी टी आई (SHO) ने बताया कि इस मे ओर भी जांच की जा रही है तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे है जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है Hyundai की ये धांसू SUV, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Sat May 21 , 2022
    नई दिल्ली। भारत(India) में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै वेन्यू और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै क्रेटा जैसी धांसू कारें बेचने वाली ह्यूंदै मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूंदै टुसो (Next GeN Hyundai Tucson 2022) को अनवील कर दिया है। अब नई टुसो के लुक और फीचर्स से दुनिया रूबरू हो रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved