• img-fluid

    क्या ये आंखों का धोखा है, ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में भी दिखी फैन्स को शाहरुख की झलक, क्या कह रहे निर्माता

  • June 15, 2022

    नई दिल्ली: शाहरुख के क्रेजी फैन्स सोशल मीडिया पर रुकने का नाम नहीं ले रहे. फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने अभी तक अपनी किसी आधिकारिक घोषणा में नहीं कहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा हैं. लेकिन पहले फिल्म के टीजर और अब ट्रेलर में फैन्स ने शाहरुख को देखने-पहचानने का दावा किया है. टीजर में उन्होंने एक अग्नि के पहाड़ के सामने शाहरुख के हाथ में त्रिशूल लेकर खड़े होने की बात कही थी, अब ट्रेलर में भी इस सितारे की मौजूदगी की चर्चाएं सोशल मीडिया में जोरों पर है.

    एक लंबी छलांग
    ब्रह्मांड के ट्रेलर में आसमान से छलांग लगाते हनुमान की आकृति नजर आ रही है और इसमें एक शख्स दिख रहा है. फैन्स का दावा है कि यह कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख हैं. फिल्म में ऐक्टरों की सूची में कहीं शाहरुख का नाम नहीं है. लेकिन पिछले कुछ समय से खबर है कि शाहरुख इस फिल्म में एक साइंटिस्ट का रोल निभा रहे हैं, जिसकी ब्रह्मास्त्र तक पहुंच है. कुछ दावों में कहा गया है कि शाहरुख फिल्म में नेगेटिव किरदार में हैं, जो ब्रह्मास्त्र की शक्ति से दुनिया पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र की कहानी शुरू ही शाहरुख से होगी और आरंभिक पंद्रह से बीस मिनिट सारा फोकस उन पर रहेगा.


    मौनी क्या कर रहीं
    अगर ट्रेलर की बात करें तो इसमें मौनी रॉय मुख्य विलेन नजर आ रही हैं. टीजर से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनका नाम जुनून है और वह किसी भी कीमत पर ब्रह्मास्त्र हासिल करना चाहती हैं. वह फिल्म में काली शक्तियों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिनके बारे में ट्रेलर कहा है कि वह सब कुछ भस्म कर देंगी. रणबीर उन्हें रोकते हैं. मौनी का लुक देखने के बाद कई लोग उनकी तुलना मार्वेल फिल्म्म की खलनायिका स्कारलेट विच उर्फ वांडा से कर रहे हैं.

    Share:

    10 साल बाद इस शहर में मिला पोलियो वायरस, इन बच्चों को लेकर अलर्ट जारी

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली: देश में एक बार फिर पोलिया का खतरा मंडराने लगा है. भारत को पोलियो मुक्त घोषित किए जाने के बाद सामने आए पोलियो वायरस के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पोलियो वायरस का नया वैरिएंट पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मिला है. यहां सामने आया पोलियो वायरस हावड़ा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved