मुंबई। मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करती हैं। मनीषा (Manisha Koirala) को पसंद नहीं अपनी पर्सनल खासकर लव लाइफ के बारे में बात करना। अब मनीषा से हाल ही में पूछा गया कि क्या वह लाइफ में पार्टनर (Partner in life) को मिस करती हैं तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे फैंस को लग रहा है कि शायद उनकी लाइफ में कोई खास शख्स है। हालांकि मनीषा ने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है।
क्या बोलीं मनीषा
एक इंटरव्यू में मनीषा ने कहा, ‘किसने कहा मेरे पास कोई नहीं है। हां और ना क्योंकि मैंने इस चीज को समझ लिया कि मैं कौन हूं और मेरी लाइफ क्या है। अगर किसी कम्पैनियन को लाइफ में आना होगा तो मैं कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करने वाली। अगर मेरा कम्पैनियन मेरे साथ चल सकता है तो मैं बहुत खुश होंगी, लेकिन मैं इसे बदलना नहीं चाहूंगी जो मेरे पास है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved