• img-fluid

    जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में है सीक्रेट सुरंग? 7 घंटे मंदिर में बिताने वाली टीम को क्या दिखा, जानें

  • July 19, 2024

    पुरी: क्या जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) के रत्न भंडार (Ratna Bhandar) में कोई सुरंग (secret tunnel) है? रत्न भंडार के इनर चैंबर में सुरंग को लेकर सस्पेंस (suspense) से बहुत जल्द पर्दा हट सकता है. जी हां, पुरी (Puri) के प्रसिद्ध 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का लेजर स्कैन (Laser Scan) होगा. इसके लिए एएसआई यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पूरी तरह से तैयार है. अटकलें हैं कि जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार वाले चैंबर में एक गुप्त सुरंग और कक्ष है, जिसमें कीमती आभूषण मौजूद हैं.


    रत्न भंडार के अंदरूनी कक्ष में सीक्रेट सुरंग या सीक्रेट रूम के होने की संभावना पुरी के गजपति महाराजा दिव्य सिंह देब ने का कहना है कि एएसआई जांच के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है. बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन रत्न भंडार की पूरी जांच के बाद मरम्मत के लिए रत्न भंडार के बाहरी और भीतरी दोनों कक्ष एएसआई को सौंपेगा.

    सीक्रेट सुरंग से एएसआई हटाएगा पर्दा
    दरअसल, कई स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर के खजाने के अंदरूनी कक्ष में एक सीक्रेट सुरंग है. इसे लेकर देब ने कहा, ‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) चैंबर की हालत का पता लगाने के लिए लेजर स्कैनिंग जैसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर सकता है. इस तरह की तकनीक से किये गए सर्वे से सुरंगों जैसी किसी भी मौजूदा संरचना के बारे में जानकारी मिल सकती है.’

    7 घंटे बिताने वाली टीम ने क्या कहा?
    हालांकि, निगरानी समिति के चीफ और उड़ीसा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बिस्वनाथ रथ का कुछ और ही कहना है. दस अन्य सदस्यों के साथ रत्न भंडार के अंदरूनी कक्ष में सात घंटे से अधिक समय बिताने वाले जस्टिस बिस्वनाथ रथ ने कुछ और ही रिपोर्ट दी है. उनका कहना है कि रत्न भंडार में कोई सीक्रेट सुरंग नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया, ‘हमारे इंस्पेक्शन में हमें सुरंग जैसी किसी भी फीचर का कोई प्रमाण नहीं मिला.’ उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया इन्फ्ल्युएंसर्स से इस विषय पर गलत जानकारी न फैलाने का आग्रह किया.

    रत्न भंडार में क्या-क्या दिखा?
    कमेटी मेंबर और सेवादार दुर्गा दासमोहापात्रा ने बताया, ‘हमें भगवान के खजाने के अंदर कोई गुप्त कक्ष या सुरंग नहीं दिखाई दी. रत्न भंडार लगभग 20 फीट ऊंचा और 14 फीट लंबा है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी-मोटी कमियां भी देखीं. छत से कई छोटे-छोटे पत्थर गिरे थे और रत्न भंडार की दीवार में दरार थी. अच्छी बात यह रही कि आशंका के विपरीत फर्श गीला नहीं था.’

    Share:

    अनंत की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति

    Fri Jul 19 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) की शादी दुनियाभर में चर्चा में छाई हुई है। 12 जुलाई को हुई इस शादी में दुनियाभर से खास मेहमान पहुंचे थे। इस शादी में मुकेश अंबानी ने दिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved