img-fluid

फेक है ‘इंडियन आइडल’ की रियलिटी? एक्ट्रेस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

April 08, 2023

मुंबई: ‘इंडियन आइडल’ सिंगिंग रियलिटी शो, जो हर साल देशभर से टेलेंटड सिंगर्स की खोज करके लाते हैं. इस साल ‘इंडियन आइडल 13’ का विनर अयोध्या के ऋषि सिंह रहे, जबकि देवोस्मिता राय फर्स्ट रनर-अप रहीं. ‘इंडियन आइडल 13’ के पूरा होने के बाद इसके 6 सीजन्स को होस्ट कर चुकीं, मिनी माथुर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसके बाद एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या शो स्क्रिप्टेड है?

‘इंडियन आइडल’ को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. सच्चाई क्या है, इससे हर कोई अंजान हैं. लेकिन हाल ही में मिनी माथुर ने शो को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने शो को लेकर वो सच्चाई सबके सामने रखी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हम सही सोच रहे थे भाई…

शुरुआत में सब रियल था लेकिन फिर…
मिनी माथुर ने 6 सीजन्स के लिए ‘इंडियन आइडल’ की मेजबानी की, लेकिन जब उन्होंने महसूस किया कि शो अपना सार खो चुका है तो उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. मिनी ने कहा कि शुरुआत में शो अपने कंटेस्टेंट्स के दम पर चल रहा था, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर्स ‘कंस्ट्रक्टेड’ मोमेंट्स की डिमांड करने लगे.

क्यों छोड़ा शो?
Cyrus Broacha के पोडकास्ट में एक्ट्रेस ने ये हैरान करने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा, वह शो के सभी कंटेस्टेंट्स के करीब थीं. यहां तक कि उन्हें वह डिनर पर घर भी बुलाती थीं. उनके साथ वह घंटों समय बिताती थीं, लेकिन जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि इसमें कोई रियलिटी नहीं रह गई है तब उन्होंने इस शो का साथ छोड़ दिया. 6 सीजन्स करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये शो सिर्फ पैसा बना रहा है. रियलिटी है नहीं, बल्कि उसे बनाया जा रहा है. उसे सिर्फ दर्शकों के लिए क्रिएट किया जा रहा है.


शो में दिखाना था किसी को कुछ नहीं पता लेकिन…
‘इंडियन आइडल’ की होस्ट रह चुकीं मिनी ने एक वाक्या भी सुनाया. उन्होंने बताया, जब उनसे कहा गया कि कंटेस्टेंट्स के रिश्तेदार शो में आएंगे, जिन्हें देखकर वो सभी हैरान होने की एक्टिंग करेंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि सभी कंटेस्टेंट्स पहले से इस बात को जानते हैं कि उनके परिवार से कौन-कौन आ रहा है.

प्रोड्यूसर से जब मिनी से कहा था, ‘मोमेंट करते हैं कि होता है?’
एक अन्य वाक्या उन्होंने शेयर किया और बताया कि एक दिन शो के प्रोड्यूसर मेरे पास आए और बोले- ‘अभी वो धरम जी और हेमा आ रहे हैं. उनका मोमेंट करना है. मैंने कहा- मोमेंट करते हैं कि होता है? और सिर्फ यही नहीं था, इसके बाद मैंने कई सारी चीजें कीं और सब एक जैसे ही थीं.’ मिनी इस बात से काफी दुखी हैं कि शोज में रियलिटी के नाम पर झूठी चीजें दिखाई जा रही हैं.

अमित कुमार कर चुके हैं खुलासा
आपको बता दें कि पिछले सीजन 12 में दिग्गज गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी खुलासा किया था कि कैसे उन्हें शो में सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था और उनकी परफॉर्मेंस के बारे में जरा भी नेगेटिव बोलने की हिदायत दी गई थी.

Share:

गर्मियों में जरूर पिएं गन्ने का रस, इम्यूनिटी को करता है बूस्ट, सेहत को देता है कई फायदे

Sat Apr 8 , 2023
डेस्क: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में अक्सर लोगों का गला सूखने लगता है, धूप में निकलने पर लोगों को एनर्जी कम लगने लगती है. इसी कारण से इस मौसम में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और हेल्दी ड्रिंक लेने की सलाह दी जाती है. गर्मी से राहत पाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved