• img-fluid

    क्या अब चीन में बिकने लगा भारत में बना iPhone, ये है पूरा मामला

  • October 21, 2022

    डेस्क: हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमें दावा किया गया कि एप्पल ने भारत में असेंबल किए गए iPhone 14 Pro Max को चीन में बेचना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होते ही लोग जमकर मेड इन इंडिया के गुण गाने लगे. दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें आईफोन 14 प्रो मैक्स के पैकेज पर Assemble in India लिखा है. चीन जैसी भाषा में कुछ लाइनें देखकर लोग और भी कंफ्यूज हो गए. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल के एक सीनियर टेक्निकल एडवाइजर ने इस दावे को गलत बताया है.

    वायरल फोटो में दिख रहे आईफोन से जुड़ी कंफ्यूजन दूर करते हुए एप्पल के सीनियर टेक्निकल एडवाइजर ने साफ किया कि वायरल फोटो में नजर आने वाला आईफोन मेड इन चाइना है. एप्पल के सीनियर एडवाइजर ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन बोर्ड डेली के रिपोर्टर को बताया कि आईफोन के पार्ट्स को चीन में बनाया जाता है और असेंबल भारत में किया जाता है. इसका मतलब है कि आईफोन 14 प्रो मैक्स अभी भी मेड इन चाइना है.


    मेड इन इंडिया iPhone होते हैं एक्सपोर्ट
    सितंबर 2022 में एप्पल ने माना था कि वो आईफोन को भारत में बनाता है. कंपनी मेड इन इंडिया आईफोन को विदेशी मार्केट में एक्सपोर्ट करती है. सोशल मीडिया पर आईफोन 14 प्रो मैक्स को मेड इन इंडिया बताया जा रहा है. हालांकि, अमेरिकी ब्रांड ने लेटेस्ट iPhone 14 Pro Max को भारत में बनाने पर कभी कुछ नहीं कहा है. लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि कंपनी आईफोन 14 सीरीज के टॉप मॉडल्स का निर्माण भारत में नहीं करती है.

    भारत में बनता है iPhone 14
    आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone SE के साथ भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू की थी. इसके बाद से कंपनी ने भारत में iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज की मैन्यूफैक्चरिंग भी शुरू कर दी. फिलहाल एप्पल चीन के साथ भारत में सिर्फ iPhone 14 बना रहा है. इसका मतलब यह नहीं है कि भारत में आईफोन 14 प्रो मॉडल या आईफोन 14 प्रो मैक्स भी बन रहे हैं.

    Share:

    3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी आधारशिला

    Fri Oct 21 , 2022
    देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित (Including Two New Ropeway Projects) 3400 करोड़ रुपये (Worth Over Rs. 3400 Crores) से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं (Connectivity Projects) की आधारशिला रखी (Laid the Foundation Stone) । ये रोपवे परियोजनाएं गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved