नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) भागकर दिल्ली आ गई थीं. इसके बाद वो गाजियाबाद में शॉपिंग करती दिखी थीं. लेकिन तब से उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई. इस बीच दावा किया गया कि शेख हसीना दिल्ली छोड़कर चली गई हैं. क्योंकि भारत उनकी वजह से बांग्लादेश से कोई बवाल मोल नहीं लेना चाहता. अब भारतीय विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने इसकी सच्चाई बताई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री सुरक्षा की वजह से दिल्ली आई थीं. अभी भी वो दिल्ली में ही हैं. बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें शुरू हुई हैं. उन्हें 18 नवंबर तक हर हाल में पेश होने का आदेश दियाा गया है. बांग्लादेश की सरकार ने भारत से अपील की है कि उन्हें शेख हसीना को वापस भेज देना चाहिए.
शेख हसीना जब ढाका से विशेष विमान के जरिये भागकर दिल्ली आईं तो गाजियाबाद के हिंंडन एयरबेस पर उनका विमान उतरा. सूत्रों के अनुसार, तब शेख हसीना ने अपनी बहन और अपने लिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कांप्लेक्स से कुछ जरूरी सामान खरीदा. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने और अपनी बहन के लिए कुछ कपड़े खरीदे थे. इसका भुगतान उन्होंने इंडियन करेंसी में किया था. इसके बाद से वो दिल्ली में ही सेफ हाउस में रह रही हैं.
इस बीच दावा किया जा रहा था कि शेख हसीना दिल्ली छोड़कर कहीं और चली गई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में उनके यूरोपीय देशों में चले जाने का दावा किया जा रहा था तो कुछ में सऊदी अरब भाग जाने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान से यह साफ हो गया है कि शेख हसीना अभी भारत में ही हैं. और आगे भी उनके कहीं जाने का प्लान फिलहाल नहीं दिखता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved