• img-fluid

    क्‍या रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे की नहीं बन रही, अभिनेता ने कहा- लोग कुछ भी मान रहे हैं

  • June 24, 2021

    नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमां’ (anupama)इस समय सुर्खियों में है. दरअसल, शो के लीड रोल सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. कहा यह भी जा रहा है कि सेट पर दो गुट बन गए हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), अल्पना, आशीष मेहरोत्रा और मुस्कान का एक ग्रुप बन गया है. वहीं, दूसरी ओर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey), मदलसा शर्मा, पारस कल्नायत और अनाघा भोंसले हैं. हाल ही में सुधांशु ने शो का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रुपाली को टैग नहीं किया. तभी से दोनों सुर्खियों में आए हुए हैं.
    सुधांशु ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है. एक्टर ने कहा, “यह बहुत बेकार की चीजें हैं जो लोग बातें बना रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि उनका दिमाग भी इस पर कैसे काम करता है. मुझे अपने करियर में क्या मिलेगा किसी को टैग न करके? प्रैक्टिस तो यही कहती है कि जो लोग उस फोटो या वीडियो में हैं, उन्हीं को टैग करना बनता है. मैं ज्यादातर पोस्ट कॉपी-पेस्ट करता हूं सोशल मीडिया से जो मेरे दोस्त मुझे भेजते हैं. जब शो शुरू हुआ, रुपाली और मैंने कई वीडियोज साथ में पोस्ट किए, क्योंकि हम दोनों शो में शादीशुदा नजर आ रहे हैं. मैं अब काव्या के साथ शादीशुदा नजर आ रहा हूं तो ऐसे में मैं उन्हीं के साथ वीडियोज पोस्ट करूंगा.”



    सुधांशु ने आगे कहा कि मैं और रुपाली अच्छे को-स्टार्स और दोस्त हैं. हम दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. दो एक्टर्स के बीच जब किसी चीज पर तालमेल नहीं बैठता है तो यह साधारण बात है. यह तो किसी भी दिन हो सकता है. कई बार ऐसा होता है जब आप किसी बात पर सहमत नहीं होते हो और बाद में थोड़े नाराज भी हो जाते हो, लेकिन अब चीजें खत्म हो चुकी हैं. और यह सिर्फ तभी होता है जब एक्टर्स साथ में सेट पर काम कर रहे होते हैं. घर पर भी यह हो सकता है. कोल्ड-वॉर और लड़ाई बहुत बड़े शब्द हैं, हमारे केस में.
    सुधांशु कहते हैं कि मैंने अभी तक करीब 41 फिल्मों में काम किया है. मैंने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, जिनके साथ मैं कभी इन चीजों में नहीं पड़ा. शो का टाइटल- अनुपमां है, लेकिन शो पति, पत्नी और उसकी लवर के ईर्द-गिर्द घूमता है. यह परिवार की कहानी है. ऐसे में लोगों के लिए बातें बनाना आसान हो जाता है.

    Share:

    कॉपीराइट उल्लंघन: Google ने बोलो इंडिया ऐप को Play Store से हटाया

    Thu Jun 24 , 2021
    नई दिल्ली। गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) ने संगीत कंपनी टी-सीरीज की कॉपीराइट उल्लंघन (Copyright violation) की शिकायत पर स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप बोलो इंडिया (Bolo India) को प्लेस्टोर से हटा दिया (removed from playstore) है. हालांकि कंपनी ने कहा कि वो बातचीत के माध्यम से समस्या को हल करने की कोशिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved