• img-fluid

    क्या Kohli के साथ ओपनिंग करने को तैयार हैं Rohit? जानें- ‘हिटमैन’ ने क्या कहा

  • March 21, 2021

    मुंबई। टीम इंडिया टी20 (India T20) इंटरनेशनल में भविष्य में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकती है। ये सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की हो सकती है। इसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले से हो चुकी है। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें टी20 में ओपनिंग करना पसंद आया। कोहली के इस बयान के बाद टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस फॉर्मेट (Formet) में कोहली के साथ ओपनिंग करने में कोई परेशानी नहीं है।


    रोहित ने कहा कि अगर इससे टीम को फायदा होता है तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं। रोहित और विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 94 रन जोड़े। ये पहला मौका था जब इन दोनों ने किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 में ओपनिंग की थी।

    रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमारे लिए इस बैटिंग ऑर्डर के साथ मैच जीतना अच्छा रहा। सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कप्तान उस खास समय पर क्या सोच रहा है। हमें बैठकर इस बात का विश्लेषण करना होगा कि टीम के लिए क्या सही होगा।  रोहित ने कहा कि इसका मतलब अगर विराट को मेरे साथ पारी की शुरुआत करनी है तो फिर ऐसा होना चाहिए। अगर हमें लगेगा कि ये टीम के लिहाज से सही है, तो हम ऐसा जरूर करेंगे।


    उन्होंने आगे कहा कि मैदान के बाहर क्या हो रहा है, हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते। बाहर बैठे लोग भले ही ये सोचें कि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, कौन टीम में रहेगा। लेकिन हमारे लिए इस बात का कोई मतलब नहीं। रोहित ने कहा कि हमारा जोर ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर रहेगा जो अच्छे में है। उसे मौका देना हमारे लिए ज्यादा अहम है। ये वर्ल्ड कप का साल है। ऐसे में टीम के लिए ये सोच सही होगी।

    Share:

    Varun Dhawan ने पत्‍नी Natasha Dalal संग की नाव की सवारी, शेयर की तस्‍वीर

    Sun Mar 21 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी की है. उनकी शादी 24 जनवरी को हुई है. वरुण अभी आने वाली फिल्म भेड़िया (Bhediya) की शूटिंग (Shooting) में बिजी हैं. वे अपनी फिल्म की शूटिंग इस समय अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की खूबसूरत वादियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved