मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट (Secret Instagram Account) के बारे में बात की। रणबीर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में माना कि उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने उस अकाउंट के जरिए आज तक एक भी पोस्ट शेयर नहीं की है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके फॉलोअर्स भी नहीं हैं।
View this post on Instagram
किसके नाम का टैटू बनवाएंगे रणबीर?
रणबीर ने टैटू से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अभी तक मैंने कोई टैटू नहीं बनवाया है, लेकिन आगे चलकर बनवा सकता हूं। मैं अगर टैटू बनवाऊंगा तो वो 8 तारीख से जुड़ा हुआ होगा या कुछ और, मुझे नहीं पता, शायद मेरे बच्चों का नाम, पता नहीं।” बता दें, 8 नंबर रणबीर के लिए लगी है क्योंकि 8 जुलाई के दिन उनकी मां नीतू कपूर का जन्म हुआ था।
रणबीर की पहली तनख्वाह
रणबीर ने अपनी पहली तनख्वाह भी रिवील की। रणबीर ने कहा, “मेरी पहली तनख्वाह 250 रुपये थी, जो मुझे ‘प्रेम ग्रंथ’ में सहायक के तौर पर काम करने पर मिली थी। मैंने एक अच्छे लड़के की तरह अपनी पहली तनख्वाह को अपनी मां के पैरों में रख दिया था। जब मां देखा तो वो रोने लगीं।” बता दें, ‘प्रेम ग्रंथ’ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं राजीव कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved