• img-fluid

    विराट कोहली के फॉर्म में आने से जल रहा है पाकिस्तान? जानिए क्या है मामला

  • September 15, 2022

    नई दिल्ली: यूएई में हुए एशिया कप में भले ही भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई हो लेकिन इस टूर्नामेंट ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनका फॉर्म जरूर वापस कर दिया. पूर्व भारतीय कप्तान ने एक महीने बाद टीम में वापसी की थी. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर चला और उन्होंने अपना खोया फॉर्म फिर हासिल कर लिया. लेकिन लगता है कि कोहली का फॉर्म में आना पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि वहां के दिग्गज खिलाड़ी बयान दे रहे हैं कि कोहली को संन्यास लेना चाहिए.

    कोहली फॉर्म में लौटे
    कोहली ने तीन साल के इंतजार के बाद 71वां शतक जमाया. यह शतक एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आया. कोहली के शतक के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. टी20 में शतक लगाना काफी मुश्किल होता है इसी वजह से कोहली का यह शतक और खास बन गया है. इसी टूर्नामेंट में कोहली ने हमेशा की तरह पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया. कोहली को फॉर्म में आता देख पाकिस्तानी दिग्गजों को मिर्ची लग रही है. इसी कारण उन्हें लग रहा है कि टी20 में शतक लगाकर फॉर्म में लौटे कोहली इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.


    अख्तर चाहते हैं कोहली लें संन्यास
    पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंडिया.कॉम से बात करते हुए कहा, ‘कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. वह बाकी फॉर्मेट में अपने करियर को लंबा करने के लिए ऐसा फैसला ले सकते हैं. अगर मैं उनकी जगह होता तो आगे की सोचते हुए संन्यास ले लेता.’ अख्तर को लगता है कि कोहली को वर्कलोड और अपने फॉर्म को देखते हुए यह फैसला लेना चाहिए.

    कोहली के पीछे पड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी
    इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी समा टीवी से बात करते हुए कहा था कि कोहली को ड्रॉप होने से पहले खुद संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘विराट को करियर की शुरुआत में संघर्ष का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर उन्होंने अपना नाम बनाया. वह चैंपियन खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि खिलाड़ी को ड्रॉप होने से पहले रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. ऐसा बहुत कम होता है जब खिलाड़ी करियर के टॉप पर रहकर संन्यास ले. मुझे लगता है कि जब कोहली रिटायरमेंट लेगे स्टाइल में ही लेगे.’

    Share:

    शाकाहारी लोगों को डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए प्रोटीन से भरपूर ये सलाद

    Thu Sep 15 , 2022
    डेस्क: प्रोटीन सेहत के लिए बहुत ही जरूरी पोषक तत्व होता है. ये मांसपेशियों का निर्माण करने में मदद करता है. अगर आप वर्कआउट करते हैं तो खासतौर से प्रोटीन से भरपूर फूड्स डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है. ये आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. ये हार्मोन को संतुलित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved