नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संकट के बीच देशभर में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ राज्यों ने ब्लैक फंगस (Mucormycosis)को अपने यहां महामारी भी घोषित कर दिया है. ब्लैक फंगस (Black fungus) नाम की बीमारी ने लोगों को नए टेंशन में डाल दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह बीमारी किन वजहों से बढ़ रही है.
शुरुआती तौर पर कहा जा रहा था कि ब्लैक फंगस (Black fungus) की मुख्य वजह स्टेरॉयड का दिया जाना है. लेकिन अब दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स(AIIMS) की डॉक्टर प्रोफेसर उमा कुमार ने इस पर सवाल उठाया है और उनका दावा है कि इस बीमारी की कई और वजहें हैं.
13 साल के बच्चे को ब्लैक फंगस
अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है. बच्चे में ब्लैक फंगस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को अहमदाबाद के एप्पल चिल्ड्रेन अस्पताल में ऑपरेशन किया गया.
बच्चा इससे पहले कोरोना संक्रमित हो चुका था. बच्चे की मां भी कोरोना पॉजिटिव रही और इस वजह से उसकी मौत भी हो गई. बच्चे में किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है.
अप्रैल में बच्चा संक्रमित हुआ था और वह बाद में ठीक हो गया था. डेढ़ महीने के बाद बच्चे में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए. डॉक्टरों ने जब इसका टेस्ट किया तो इसमें म्यूकरमाइकोसिस पॉजिटिव पाया गया. फिर बच्चे का ऑपरेशन किया गया और अब वह सुरक्षित है.
देशभर में 7 हजार से ज्यादा केस
देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले आ चुके हैं. अब तक इसके 7,251 केस सामने आए हैं जिसमें 219 लोगों की मौत भी हो गई है.
केंद्र सरकार ने कल गुरुवार को राज्यों से कहा था कि राज्यों को महामारी अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करना चाहिए. ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र और यहां पर 1,500 मामले आ चुके हैं जबकि 90 मौतें भी हो चुकी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved