मुंबई। किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (laapata ledeejs) लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म ने ना सिर्फ थिएटर्स ने तारीफें बटोरीं बल्कि ओटीटी (OTT) पर भी इसका काफी क्रेज रहा। फिल्म को IMDb पर 8.4 की धमाकेदार रेटिंग मिली। लेकिन क्या हो अगर कोई कहे कि यह फिल्म ऑरिजनल नहीं है, बल्कि इसकी कहानी और बाकी तमाम चीजें कॉपी-पेस्ट की गई हैं। सोशल मीडिया पर अभी कुछ ऐसी ही बहस चल रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस फिल्म को अरबी फिल्म ‘बुरका सिटी’ से कॉपी करके बनाया गया है।
कमेंट सेक्शन में आपस में भिड़े लोग
एक अन्य यूजर ने किरण राव की फिल्म को सपोर्ट करते हुए लिखा, “ऑरिजनल फिल्म सिर्फ 20 मिनट लंबी है। उन्होंने पूरी फिल्म कॉपी नहीं की है।” वहीं दूसरे ने विरोध में X पर लिखा, “यह पूरी सीन टू सीन कॉपी कर डाली है। यह सोचकर दिमाग घूम जाता है कि कैसे वो दावा करते हैं कि उन्होंने एक कमाल की ऑरिजनल फिल्म बना दी है। और जो वाकई ऑरिजनल है उसे क्रेडिट तक नहीं दिया।” बता दें कि छोटे बजट वाली यह फिल्म ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved