img-fluid

शॉर्ट फिल्म की कॉपी है ‘लापता लेडीज’? यूजर बोले- पूरी कॉपी कर डाली है

  • April 02, 2025

    मुंबई। किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (laapata ledeejs) लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म ने ना सिर्फ थिएटर्स ने तारीफें बटोरीं बल्कि ओटीटी (OTT) पर भी इसका काफी क्रेज रहा। फिल्म को IMDb पर 8.4 की धमाकेदार रेटिंग मिली। लेकिन क्या हो अगर कोई कहे कि यह फिल्म ऑरिजनल नहीं है, बल्कि इसकी कहानी और बाकी तमाम चीजें कॉपी-पेस्ट की गई हैं। सोशल मीडिया पर अभी कुछ ऐसी ही बहस चल रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस फिल्म को अरबी फिल्म ‘बुरका सिटी’ से कॉपी करके बनाया गया है।



    वाकई कॉपी-पेस्ट है ‘लापता लेडीज’?
    सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट वायरल हैं जिनमें फिल्म को इस शॉर्ट फिल्म से कॉपी किए जाने की अपनी-अपनी दलीलें दी गई हैं। कुछ लोगों ने इसे साल 1999 के टीवी शो ‘घूंघट के पट खोल’ से प्रेरित बताया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यार यह तो सच में कॉपी की गई है। लंबे वक्त के बाद कोई फिल्म पसंद आई थी और यह भी कॉपी निकल गई। यह ऑरिजनल कॉन्सेप्ट नहीं हैं।”

    कमेंट सेक्शन में आपस में भिड़े लोग
    एक अन्य यूजर ने किरण राव की फिल्म को सपोर्ट करते हुए लिखा, “ऑरिजनल फिल्म सिर्फ 20 मिनट लंबी है। उन्होंने पूरी फिल्म कॉपी नहीं की है।” वहीं दूसरे ने विरोध में X पर लिखा, “यह पूरी सीन टू सीन कॉपी कर डाली है। यह सोचकर दिमाग घूम जाता है कि कैसे वो दावा करते हैं कि उन्होंने एक कमाल की ऑरिजनल फिल्म बना दी है। और जो वाकई ऑरिजनल है उसे क्रेडिट तक नहीं दिया।” बता दें कि छोटे बजट वाली यह फिल्म ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही थी।

    Share:

    नए शिखर पर पहुंचा सोना, अप्रैल के पहले दिन लगाई 1951 रुपये की छलांग, चांदी के दाम गिरे

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली। फरवरी में दोनों धातुओं के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन (Record breaking performance of both metals) के बाद मार्च में भी दोनों ने खूब गदर काटा। मार्च महीने सोना (Gold) 4250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, लेकिन अप्रैल की शुरुआत धमाकेदार रही। सोना 1 अप्रैल को एक ही झटके में 1951 रुपये की छलांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved