मुंबई। सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ (Jaat) के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी ये मच अवेटेड फिलम 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे ऑडियंस ने खू ब पसंद किया है. इसी के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी पीक पर पहुंच गई है. वहीं बीते दिन रामनवमी के मौके पर बनारस के नमो घाट पर स्टार कास्ट की मौजूदगी में ‘जाट’ का नया गाना ‘ओ रामा श्री रामा’ रिलीज किया गया था. इस दौरान सनी देओल ने ‘जाट’ को ‘जातिवादी’ फिल्म या ‘धार्मिक’ फिल्म बताने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
View this post on Instagram
‘जाट’ जातिवादी फिल्म है या धर्म पर आधारित?
बता दें कि फिल्म के टाइटल ‘जाट’ की वजह से कुछ लोग इस फिल्म को एक खास समुदाय पस बेस्ड बता रहे हैं. वहीं लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या वाकई ये फिल्म किसी धर्म विशेष पर बनी हैं. एएनआई के मुताबिक इस लेकर सनी देओल ने कहा, “ देखिए, धर्म की बात हम नहीं कर रहे हैं. ये एक फिल्म है, इसे आप एक फिल्म की तरह ही देखिए. जैसे कि फिल्मों में किरदार होते हैं. आपने ट्रेलर देखा है जो सबकुछ बता ही रहा है, तो ये फिल्म वैसी ही है.’
रणदीप हुड्डा ने क्या कहा?
वहीं जाट के जातिवादी है या धार्मिक है के सवाल पर रणदीप हुड्डा ने कहा, “ जाट इसमें एक एजेंट है या कम्यूनिटी है या अकेला आदमी है जो कायापल्ट कर देता है. वो आपको फिल्म में देखकर पता चलेगा. बता दें कि रणदीप हुड्डा फिल्म में बेहद खतरनाक रणतुंगा का किरदार निभा रहे हैं.
बता दें कि अपकमिंग एक्शन ड्रामा में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर विनित सिंह और अन्य कलाकार भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved