img-fluid

मेलबर्न में हार के साथ WTC फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत? बदल गया पॉइंट्स टेबल का हाल

December 30, 2024

डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. बता दें, इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बता दें, साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दूसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

टीम इंडिया को इस मैच में 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह इसे चेज करने में नाकाम रही, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. इसका जवाब है नहीं. लेकिन WTC फाइनल क्वालीफिकेशन की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं होगा. यानी टीम इंडिया को अब फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के साथ की भी जरूरत है. हालाकिं, इससे पहले टीम इंडिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.

मेलबर्न टेस्ट के बाद भी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है, लेकिन उसे PCT में नुकसान हुआ है. 18 मैचों में 9 जीत और 7 हार के बाद टीम इंडिया अभी तक 2 ड्रॉ मैच भी खेले हैं, जिसके चलते अब उनके PCT अंक 52.77 हो गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 16 टेस्ट में 10वां मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया के अब PCT अंक61.46 हो गए हैं.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मैच अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जो अगले साल का पहला मैत होगा. टीम इंडिया को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा, वरना वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. लेकिन सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भी टीम इंडिया को फाइनल का टिकट नहीं मिलेगा. भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतने के बाद फाइनल में जाएगी या नहीं, इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट की सीरीज से तय होगा.

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बराबर करने में सफल होता है, तो वे WTC फाइनल की दौड़ में बने रहेंगे. लेकिन ऐसी स्थिति में टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को एक भी मैच ना जीतने थे और हर हाल में एक मैच जीते भी. यानी श्रीलंका इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर ले, अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, श्रीलंका एक भी मैच हारती है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. दूसरी ओर श्रीलंका दोनों मैच जीत जाती है तो वह भारत-ऑस्ट्रेलिया को बाहर करके फाइनल में खुद की जगह पक्की कर लेगी.

Share:

जंगल में चीखती रही... फिर हो गई बेहोश, बांध दिए गए थे हाथ-पैर; दिल दहला देगा लड़की की कहानी

Mon Dec 30 , 2024
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में जंगल से लकड़ी काट कर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. लड़की काफी देर से घर से गायब थी, घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह जंगल में बेहोशी की हालत में मिली. बड़ी बहन ने तुरंत डायल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved