• img-fluid

    क्या उज्जैन में चल रहा है बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार, 46 लाख के साथ यहाँ का युवक सतना में पकड़ाया

  • October 16, 2023

    • गोंडवाना एक्सप्रेस से मुंबई जा रहा था युवक, पूछताछ में होगा बड़ा खुलासा

    उज्जैन। ऐसा लगता है कि उज्जैन में हवाला कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है और कालाधन करोड़ों की राशि के रूप में इधर से उधर किया जा रहा है। पुलिस इस दिशा में जाँच कर रही है। चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने की बाद मध्य प्रदेश में पुलिस की हर जगह पैनी नजर है। विशेष कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। 13 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे सतना के रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन नंबर 11056 गोदान एक्सप्रेस सतना पहुँची थी ट्रेन के पहुँचते ही रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने यात्रियों के सामान की जाँच कर ही रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक युवक पर पर पड़ी वह एसी कोच में चढ़ा था। आरपीएफ ने युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली उसके पास सतना से मुंबई जाने वाला टिकट मिला पुलिस ने जैसे ही उसके बैग की तलाशी ली तो हैरान रह गई उसका बैग नोटों से भरा पड़ा था।

    सतना आरपीएफ थाना प्रभारी बब्बल लाल के अनुसार गोदान एक्सप्रेस के टाइम पर हमारा स्टाफ ड्यूटी पर था। उस समय उन्हें एक शख्स को देखकर संदिग्ध सा महसूस हुआ स्टाफ ने उसकी तलाशी ली। इस तलाशी में शख्स के बैग से 46 लाख रुपये कैश मिले। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को थाने लाया गया युवक ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी उज्जैन बताया है। पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने इनकम टैक्स को इसकी जानकारी दी गई। आरोपी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि उसके पास ये रुपये कहां से आए और यह भी नहीं बता पाया कि किस काम के लिए ये रुपये ले जा रहा था। यह शख्स एसी कोच से सतना से मुंबई जा रहा था। सतना रेलवे पुलिस का मानना है कि यह युवक हवाला व्यापार के बड़े रैकेट से जुड़ा है और यह रुपए भी हवाला से ही जुड़े हैं । 46 लाख रुपए लेकर इस युवक को कहाँ भेजा जा रहा था और यह पैसा किसका है, इसकी जानकारी हांसिल करने के लिए पुलिस जाँच कर रही है। इस युवक ने अपना नाम अभिषेक कुमार प्रजापति बताया है निवासी उज्जैन बताया है। पुलिस पूछताछ के बाद इस मामले में हवाला व्यापार से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।


    महाकाल में चल रहे उमा सांझी महोत्सव का आज शाम होगा समापन
    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे 5 दिवसीय परंपरागत उमा सांझी महोत्सव का आज समापन हो रहा है। इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर से पूजन अर्चन के बाद उमा माता अपना पार्वती जी रजत पालकी में सवार होकर शिप्रा तट पहुंचेगी। जहां जवारे और सांझी विसर्जित किए जाएंगे। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि 5 दिवसीय उमा सांझी महोत्सव का आज शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर समापन हो रहा है। इस अवसर पर मंदिर के सभा मण्डप में शाम 4 बजे उमा माता का विधिवत पूजन अर्चन किया जाएगा और रजत पालकी में विराजित कर विभिन्न मार्गों से होते हुए शिप्रा तट ले जाया जाएगा।

    Share:

    मोबाइल पर कॉल रिकॉर्ड करना पड़ सकता है भारी, हाईकोर्ट का अहम फैसला

    Mon Oct 16 , 2023
    नई दिल्ली: मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष की मर्जी के बगैर फोन रिकॉर्डिंग करना भारी पड़ सकता है. अगर दूसरे पक्ष ने इसके खिलाफ शिकायत कर दी तो सजा भी हो सकती है. ऐसा करना निजता के अधिकार का उल्लंघन और आईटी एक्ट की धारा 72 के तहत अपराध है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved