• img-fluid

    क्या EVM सेट है? PM मोदी के 400 पार के नारे पर भड़का विपक्ष

  • February 06, 2024

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टारगेट सेट कर लिया है. उन्होंने ‘अबकी बार 400’ पार का लक्ष्य रखा है. बीते दिन उन्होंने लोकसभा में दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 370 सीटें जीतने जा रही है. पीएम के दावे पर विपक्ष भड़क गया है और उसने पूछा है किया ईवीएम सेट हैं. साथ ही साथ इसे सपना करार दिया है.

    सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम का कहना है कि पीएम मोदी की ये बयानबाजी बताती है कि वह जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. चुनाव से डर रह हेंते हैं. इस सरकार ने देश और इसकी धर्मनिरपेक्ष साख को नुकसान पहुंचाया है. दो करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, जिसका उसने उन्होंने वादा किया था? विश्वम ने यह भी पूछा कि पीएम ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया, जहां पिछले साल मई से जातीय हिंसा हो रही है.


    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी पीएम मोदी पर कटाक्ष कर पूछा कि क्या अगर बीजेपी चुनाव में 370 का आंकड़ा हासिल करने से चूक गई तो क्या वह शपथ नहीं लेंगे? उन्हें पहले जवाब देना चाहिए. बीजेपी का ऐसा सपना हमेशा चकनाचूर हुआ है. अब ‘इंडिया शाइनिंग’ पार्ट दो होने जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के बारे में बात किए बिना अपना भाषण भी पूरा नहीं कर सकते हैं.

    मनोज झा और दानिश अली ने उठाया EVM का मसला
    बीएसपी से निलंबित किए गए लोकसभा सांसद दानिश अली ने कहा कि शायद पीएम मोदी को ईवीएम के कारण इतना आत्मविश्वास है? उन्हें कम से कम पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. उनका अहंकार 2024 में टूट जाएगा. आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह कह रहे हैं कि बीजेपी को 370 लोकसभा चुनाव में मिलेंगी और एनडीए 400 से पार जीतेगी, तो क्या इसका मतलब है कि ईवीएम सेट है? जब आप सटीक नंबर बताते हैं तो संदेह खड़ा होता है.

    Share:

    अचानक शहर में लहसुन के भाव आसमान छूने लगे

    Tue Feb 6 , 2024
    खेरची मंडी में 400 से 500 रुपए किलो में बिक रहा है-आम लोगों की पहँुच से दूर पिछले वर्ष 25 से 50 रुपये किलो बिका-नुकसान के कारण किसानों ने कम कर दी खेती उज्जैन। सब्जी मंडियों में अचानक लहसुन की कमी हो गई और लहसुन का दाम इतना महँगा हो गया कि पिछले वर्ष इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved