वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में एक बार फिर कोविड महामारी (covid pandemic) ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। देश में पिछले दो साल में सबसे ज्यादा कोविड मरीजों (covid patients) को ट्रेस किया गया है। इस बात की पुष्टि खुद यू.एस. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के वेस्टवाटर डैशबोर्ड ने की है। उसने बताया कि अमेरिका में कोविड-19 की एक बड़ी लहर चल रही है। इसका खुलासा लोगों के घरों से निकलने वाले अपशिष्ट जल (सीवेज का पानी) से हुआ है। अपशिष्ट जल में वायरल एक्टिविटी के पिछले दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से हुई है। सीडीसी ने बताया है कि अपशिष्ट जल में वायरल गतिविधि का माप 10 अगस्त को बढ़कर 8.82 हो गया है, जो जुलाई 2022 में 9.56 के चरम से थोड़ा ही कम है। वर्तमान में अमेरिका के पास कोविड वायरस के स्तर का पता लगाने के लिए सीवेज का पानी ही एकमात्र उपाय है।
मई से 8 गुनी बढ़ी वायरल गतिविधि
सीडीसी का कहना है कि सबसे ताजा डेटा अधूरा है और इसमें बदलाव हो सकता है। अमेरिका में मई में कोविड के फिर से बढ़ने से पहले यह 1.36 पर था। सीडीसी के अपशिष्ट जल निगरानी कार्यक्रम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ जोनाथन योडर ने एक ईमेल में कहा, “वर्तमान में, कोविड-19 अपशिष्ट जल वायरल गतिविधि का स्तर राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक है, जिसमें पश्चिमी अमेरिकी क्षेत्र सबसे आगे है।” उन्होंने यह भी कहा, “इस साल की कोविड-19 लहर पिछले साल की तुलना में पहले आ रही है, जो 2022 में अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में दिखाई दी थी।”
आईसीयू में भर्ती हो रहे मरीज
सीडीसी के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के आईसीयू में भर्ती होने और मरने की दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि, यह अभी चिंताजनक स्तर पर नहीं पहुंचा है। जुलाई के अंत तक सीडीसी डैसबोर्ड से पता चलता है कि किसी एक क्षेत्र में हर 1 लाख लोगों पर लगभग 4 कोविड मरीज संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। यह इसी साल मई में हर 1 लाख पर लगभग एक कोविड मरीज के अस्पताल में भर्ती होने वाले आकड़े का चार गुना है। हालांकि, बड़ी संख्या में ऐसे भी संक्रमित हैं, जो घर पर ही इलाज से ठीक हो जा रहे हैं।
वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
एमरी विश्वविद्यालय में पर्यावरण स्वास्थ्य और सार्वजनिक स्वास्थ्य के असिस्टेंट प्रोफेसर और WastewaterSCAN के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ मार्लीन वोल्फ ने कहा, “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण उछाल है। स्तर बहुत अधिक हैं। वे गर्मियों की लहर के दौरान अब तक के सबसे उच्च स्तर हैं। हम अभी देश भर में अपने 100 प्रतिशत नमूनों में SARS-CoV-2 का पता लगा रहे हैं।” WastewaterSCAN ने भी 2022 की शुरुआत में निगरानी शुरू की और जिन साइटों पर यह निगरानी करता है, उनकी संख्या समय के साथ बदल गई है।
सीवेज के पानी से निगरानी कर रहा अमेरिका
अमेरिका में कोविड-19 के मामलों पर अब स्वास्थ्य विभाग महामारी के दौरान की तरह नजर नहीं रखता है। वह अमेरिका में दैनिक या साप्ताहिक नए संक्रमणों को जानने के लिए काफी हद तक अपशिष्ट जल के स्तर पर निर्भर है। मामलों में वृद्धि आबादी में कम होती एंटीबॉडी और कोविड-19 के तीन नए वेरिएंट के कारण हो रही है। ये वेरिएंट अपने मूल वायरस JN.1 से इतने अलग हो गए हैं कि हमारे एंटीबॉडी उन्हें जल्दी से बेअसर करने में नाकाम हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved