img-fluid

क्‍या चीन से भारत शिफ्ट हो रही Apple कंपनी? एक और सप्लायर ने शुरू किया iPhone 14 का प्रोडक्शन

November 24, 2022

नई दिल्ली। ऐपल धीरे-धीरे अपनी मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) को चीन से भारत (India) में शिफ्ट कर रही है. कंपनी के ताइवानी मैन्युफैक्चर्र कॉन्ट्रैक्टर Pegatron Crop ने भारत में iPhone 14 मॉडल की असेम्बलिंग शुरू कर दी है. इस कदम के साथ Pegatron दूसरा ऐपल डिवाइस सप्लायर है, जिसने iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पेगाट्रॉन (according to pegatron) ने भारत में आईफोन 14 असेम्बल करने की शुरुआत कर दी है. इसकी जानकारी मामले से जुड़ी एक शख्स ने दी है. चूंकि मैन्युफैक्चरिंग प्लान (manufacturing plan) अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, इसलिए शख्स ने अपनी पहचान छिपाई है.

चीन में बंद है ऐपल सप्लायर की यूनिट
ऐपल ने यह कदम तब उठाया है, जब उसका एक प्रमुख प्लांट चीन में बंद किया गया है. दरअसल, चीन के Zhengzhou शहर में COVID-19 के चलते लॉकडाउन (lockdown) है. ऐसे में चीनी अथॉरिटीज ने Foxconn Technology Group की प्रमुख फैक्ट्री को बंद करा दिया है. इस मैन्युफैक्चरिंग हब में iPhone Pro मॉडल्स को तैयार किया जाता है.


मामले से जुडे़ लोगों का कहना है कि इस स्थिति से ऐपल की चीन पर निर्भता एक बार फिर सामने आ गई है, जबकि भारत में ऐपल मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार पहले के प्लान के मुताबिक है. इस पूरे मामले में ऐपल ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं Pegatron ने भी कोई जवाब नहीं दिया है.

इस साल सितंबर से भारत में असेम्बल हो रहा iPhone 14
Foxconn ने भारत में iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग इस साल सितंबर में कर दी थी. स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च के कुछ वक्त बाद ही इनकी असेम्बलिंग भारत में शुरू हो गई थी. अभी भी ज्यादातर iPhones का निर्माण चीन में ही होता है. ऐपल का प्रमुखक्श प्रडन पार्टनर अभी प्रो मॉडल्स की असेम्बलिंग चीन के Zhengzhou शहर में करता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई स्थित Pegatron फैक्ट्री में लगभग 7 हजार कर्मचारी काम करते हैं. इस साल की शुरुआत में Pegatron की चेन्नई यूनिट में iPhone 12 का प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है.

पेगाट्रॉन को सामान्यतः ऐपल के एंट्री लेवल डिवाइसेस की असेम्बलिंग का काम मिलता है. चीन की जीरो कोविड पॉलिसी, अमेरिका चीन के बढ़ते तनाव और कई दूसरे कारणों से ऐपल धीरे-धीरे अपनी प्रोडक्शन यूनिट्स चीन के बाहर शिफ्ट कर रहा है.

Share:

Afghanistan में फिर पुरानी तालिबानी सजा, महिलाओं को मारे गए कोड़े

Thu Nov 24 , 2022
काबुल। तालिबान (Taliban) कितना भी उदारता के दावे करता हो लेकिन असली तस्वीर (real picture) कभी ना कभी सामने आ ही जाती है। बुधवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक स्टेडियम में फिर उसी तरह सजा दी गई जिस तरह 1990 में तालिबान किया करता था। लोगार के गवर्नर ऑफिस की तरफ से स्टेडियम में लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved