इंदौर (Indore)। आज के दौर में युवाओं को कम उम्र में ही बीमारियां घेर लेती हैं। उन्हें कोई बीमारी तो नहीं है या वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त तो नहीं हैं, इसे लेकर आज से दो दिन तक शहर में नि:शुल्क प्रिवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट किए जा रहे हैं। ये टेस्ट शहर के 10 कॉलेजों में किए जाएंगे, जहां कोई भी युवा अपनी जांच करा सकता है। इसके पहले हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत ढाई लाख आम लोगों पर टेस्ट किए गए थे, जिसकी रिपोर्ट चिंताजनक थी। इन्हें बताया गया कि वे अपना इलाज करवाएं, ताकि भविष्य में किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त न हों।
इसी को लेकर अब युवाओं में भी इस तरह का अभियान आज से दो दिन तक चलेगा। करीब 50 हजार युवाओं को इसमें टारगेट किया गया है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि युवाओं में बिगड़ती लाइफ स्टाइल के चलते अन्य कारणों से कम उम्र में ही कई गंभीर बीमारियां होने लगती हैं। अगर समय रहते इसका पता लगा लिया जाए तो उन्हें सचेत किया जा सकता है और वे इलाज लेकर उसमें होने वाले भारी-भरकम खर्च से बच सकते हैं। इसी को लेकर यह प्रिवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट किया जा रहा है। यह आयोजन रेडक्रास, सांसद सेवा संकल्प, इंडियन मेडिकल एसो. व सेंट्रल लैब द्वारा किया जा रहा है। डॉ. विनीता कोठारी ने बताया कि इसके लिए कॉलेज में से दो दिन कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें कॉलेज के युवाओं का तो टेस्ट किया जाएगा ही वहीं बाहर से भी युवा आकर अपना टेस्ट करवा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved