भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र स्थित हरिजन मोहल्ला में बाप बेटे ने मिलकर महिला सरपंच से मारपीट कर दी। दरअसल आरोपी गांव में पीने के पानी की पूर्ती करने के लिए कराए गए सरकारी बोर का इस्तेमाल खेत की सिंचाई के लिए करते थे। लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद पीडि़त सरपंच आरोपियों को समझाइश देने पहुंची थीं। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने महिला सरपंच की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर गाली गलौज मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved