• img-fluid

    सरकारी बोर से की खेत की सिंचाई, महिला सरपंच ने विरोध किया तो पिता पुत्र ने धुन डाला

  • February 25, 2022

    • गांव में पीने के पानी की पूर्ती करने के इरादे से कराया गया था बोर

    भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र स्थित हरिजन मोहल्ला में बाप बेटे ने मिलकर महिला सरपंच से मारपीट कर दी। दरअसल आरोपी गांव में पीने के पानी की पूर्ती करने के लिए कराए गए सरकारी बोर का इस्तेमाल खेत की सिंचाई के लिए करते थे। लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद पीडि़त सरपंच आरोपियों को समझाइश देने पहुंची थीं। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने महिला सरपंच की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर गाली गलौज मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



    थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि 35 साल की महिला कस्बे की सरपंच है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि गांव में जन धन योजना के तहत बोर करवाया गया है। उक्त बोर ग्रामीणों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से सरकार ने लगवाया है। बावजूद इसके बिसनलाल अहिरवार और उसके दोनों बेटे तरुण और जसमन अहिरवार उक्त बोर का इस्तेमाल खेत में गेहूं की सिंचाई में कर रहे थे। लंबे समय से शिकायत मिलने के बाद कल दोपहर महिला सरपंच आरोपियों को हिदायत देने पहुंची थी। सरपंच का कहना था कि यह बोर ग्रामीणों के पेयजल के लिए है और इसका इस्तेमाल खेत में नहीं किया जा सकता। इतना कहने के बाद आरोपियों ने बहस करना शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देख महिला सरपंच वहां से जाने लगी, तभी आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए सरपंच को बचाया। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि आरोपियों को देर रात हिरासत में लिया गया है।

    Share:

    फसल बीमा में गड़बड़ी की पड़ताल शुरू

    Fri Feb 25 , 2022
    बीमा कंपनियों से मांगी किसानों की सूची भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में 49 लाख 85 हजार किसानों के खातों में 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फसल बीमा डालने का दावा किया है। इस बीच कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं कि किसानों के खातों में फसल बीमा पहुंची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved