मुंबई। इरफान खान (Irfan khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। बाबिल ने अपनी मेहनत से फैंस का दिल जीता है। अब तक वह कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। अब बाबिल ने हाल ही में कहा कि वह प्लान बना रहे हैं अपने नाम के आगे से खान हटाने का।
क्या बोले बाबिल
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बाबिल ने कहा, ‘मैं प्रिंस हूं, लेकिन मेरे दादा जी ने सब दे दिया था। उन्होंने खुद को उस जीवन से पूरी तरह अलग कर दिया था। बाबिल ने आगे कहा कि उनके पिता ने अपने करियर में बाद में खान सरनेम यूज करना बंद कर दिया था।’
पिता की च्वाइस से इंस्पायर्ड बाबिल ने कहा कि वह भी ऐसा कुछ करने का प्लान बना रहे हैं ताकि उनकी पर्सनल आइडेंटिटी आगे आए। उन्होंने कहा, इससे आपको आपकी अपनी आइडेंटिटि नहीं मिलती है तो अपनी व्यक्तित्व को शाइन करने के लिए आपको वंशावली को छोड़ना होगा।
प्रोफेशनल लाइफ
बाबिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म लॉगआउट स्ट्रीम हुई है जी5 में जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved