img-fluid

इरफान के बेटे बाबिल हटाना चाहते हैं खान सरनेम, बोले- पापा की तरह…

  • April 20, 2025

    मुंबई। इरफान खान (Irfan khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। बाबिल ने अपनी मेहनत से फैंस का दिल जीता है। अब तक वह कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। अब बाबिल ने हाल ही में कहा कि वह प्लान बना रहे हैं अपने नाम के आगे से खान हटाने का।

    क्या बोले बाबिल
    फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बाबिल ने कहा, ‘मैं प्रिंस हूं, लेकिन मेरे दादा जी ने सब दे दिया था। उन्होंने खुद को उस जीवन से पूरी तरह अलग कर दिया था। बाबिल ने आगे कहा कि उनके पिता ने अपने करियर में बाद में खान सरनेम यूज करना बंद कर दिया था।’

    पिता की च्वाइस से इंस्पायर्ड बाबिल ने कहा कि वह भी ऐसा कुछ करने का प्लान बना रहे हैं ताकि उनकी पर्सनल आइडेंटिटी आगे आए। उन्होंने कहा, इससे आपको आपकी अपनी आइडेंटिटि नहीं मिलती है तो अपनी व्यक्तित्व को शाइन करने के लिए आपको वंशावली को छोड़ना होगा।



    इरफान को करते हैं याद
    वैसे बता दें कि बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर इमोशनल ट्रिब्यूट देते रहते हैं। अपने एक पोस्ट पर उन्होंने लिखा था, ‘आपने मुझे वॉरियर बनाना सिखाया है और प्यार और नेकी भी सिखाई। आपके फैंस नहीं हैं परिवार है और मैं आपको वादा करता हूं बाबा मैं अपने लोगों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।’

    प्रोफेशनल लाइफ
    बाबिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म लॉगआउट स्ट्रीम हुई है जी5 में जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है।

    Share:

    देश भर में ‘संविधान बचाओ रैली’ निकालने जा रही कांग्रेस, जानिए क्‍या है इसके पीछे उद्देश्य?

    Sun Apr 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस पार्टी (Congress) आगामी 25 अप्रैल से देश भर में ‘संविधान बचाओ रैली’ (Save Constitution Rally) का आयोजन करने जा रही है। पार्टी के मुताबिक इन रैलियों का मकसद सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय से जुड़े अन्य मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाना है। शनिवार को पार्टी के प्रमुख नेताओं, महासचिवों, प्रभारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved