मुंबई । हाल ही में इरफान खान के बेटे (Irrfan Khan’s son) बाबिल खान (Babil Khan) ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट (Debut Projec) का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया हैl अब फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी मेकिंग वीडियो को रिलीज कर दिया हैl इसमें बाबिल खान को देखा जा सकता है। इसका निर्देशन अन्विता दत्त (Directing Anvita Dutt) कर रही हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी (Trupti Dimri) की भी अहम भूमिका हैl वहीं इसमें स्वस्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) भी नजर आएंगी।
इस फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) कर रही है। नेटफ्लिक्स और अनुष्का शर्मा की कंपनी ने एक शार्ट वीडियो जारी किया है । यह फिल्म की मेकिंग पर फोकस करता हैl वीडियो में बाबिल खान Babil Khan, तृप्ति डिमरी, कास्ट और क्रू को देखा जा सकता है। इसे बर्फीली जगहों पर फिल्माया गया है। वीडियो को शेयर कर बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तृप्ति डिमरी वापस आ गई । वह है इसमें । मैं भी हूं। मैं लॉन्च हो रहा हूं। इसका निर्माण बुलबुल की निर्मात्री कर रही है। हम आपके लिए एक क्वाला लेकर आ रहे हैं। जल्द आ रही है। यह एक लड़ाई है अपने मां के दिल में जगह बनाने के लिए। ‘
इस बारे में बताते हुए अन्विता दत्त ने कहा था, ‘यह मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित कहानी है। क्वाला बहुत ही खूबसूरत दिल तोड़ने वाली कहानी है जो अपनी मां का दिल जीतना चाहती है। मैं बहुत अच्छे लोगों के साथ काम कर रही हूं। इसमें तृप्ति, बाबिल और स्वस्तिका शामिल है। अनुष्का शर्मा और नेटफ्लिक्स के साथ काम करके मुझे अच्छा लग रहा है। इसके पहले मैंने बुलबुल बनाई थी और अब क्वाला बना रही हूं।’ अनुष्का शर्मा Anushka Sharma produced the film फिल्म अभिनेत्री है। फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है। हालांकि उन्होंने कुछ वेब सीरीज का निर्माण किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved