नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका अभिनय आज उन्हें लोगों के बीच जिंदा रखा हुआ है। इंडस्ट्री के बेहतरीन और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक इरफान खान ने अपने हर किरदार के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अभिनेता को गए दो साल बीत चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनके किरदार और उनकी फिल्में हमेशा उनकी मौजूदगी का एहसास कराती रहेगी। इसी बीच अब इरफान के फैंस के लिए और अच्छी खबर सामने आई है। अभिनेता की एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।
दुनिया को अचानक अलविदा कह चुके इरफान खान अपने पीछे कई फिल्में और प्रोजक्ट्स अधूरा ही छोड़ गए। उनके कई प्रोजेक्ट्स ऐसे जो अभी रिलीज नहीं हुए। ऐसे में अब उनकी एक फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को पहले अभिनेता की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज किया जाना था,लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
इस बारे में अब फिल्म के निर्देशक पीयूष शाह ने बताया कि ‘हम चाहते थे कि हमारी इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को दर्शक देखने के लिए आए। लेकिन इस हफ्ते 29 अप्रैल को पहले से तीन फिल्में रिलीज होनी थी।’ फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ को साल 2019 में ही सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिल गया था, जिसके बाद मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में थे। लेकिन बाद में फिर कोरोना वायरस की वजह से फिल्म उस समय रिलीज नहीं हो पाई।
इस बारे में पीयूष शाह ने बताया कि, ‘हम अपनों से बेवफाई फिल्म को अप्रैल 2020 में रिलीज करना चाहते थे। यह फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ठीक बाद रिलीज की जानी थी, फिर लेकिन लॉकडाउन लग गया और फिर फिल्म की रिलीज की योजना को टालना पड़ा।’ इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म को लेकर इरफान का क्या कहना था। पीयूष ने कहा कि ‘वह जेंटलमैन थे और उन्होंने मुझे कहा था कि फिल्म को रिलीज कर दीजिए, मेरा फुल सपोर्ट आपको है।’
फिल्म अपनों से बेवफाई के अलावा इरफान की एक फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन की रिलीज का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेता ने कैंसर की वजह से 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved