img-fluid

पुलिया निर्माण में अनियमितता..मार्ग में कीचड़ फैला, वाहन चालक हो रहे परेशान

May 30, 2023

खेड़ाखजूरिया। शासकीय निर्माण कार्यों में किस प्रकार की अनियमितता और मनमानी की जाती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण खेड़ाखजुरिया से जगोटी पहुंच मार्ग पर बन रही पुलिया में देखने को मिल रहा है। खेड़ाखजूरिया से कानाखेड़ी हरवंश के बिच तीन पुलिया का निर्माण होना। ठेकेदार द्वारा तीनों पुलिया एक साथ खोद दिया गया है। खोदने के बाद निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। इसके साथ ही वाहनों को निकलने के लिए वैकल्पिक रास्ते बनाया गया है, उसमें काली मिट्टी होने के कारण थोड़े पानी गिरने पर मोटरसाइकिल चालकों के लिए आफत खड़ी हो जाती है। पूर्व में पानी गिरा था जिसके कारण वाहन चालकों काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मामला ठेकेदार के संज्ञान में होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और अभी रविवार रात्रि में पानी गिरा जिसके कारण फिर से वाहन चालकों को काफ़ी परेशान होना पड़ रहा है।


ऐसी स्थिति में मजबूर होकर कानाखेड़ी, डोंगला, किटिया, जगोटी आदि ग्रामवासियों को खेड़ाखजूरिया से घटिया या फिर जवासिया पंथ होकर अपने गांव पहुंचना पड़ रहा है। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा पुलिया की दोनों साइड सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया और ना ही मार्ग को रोका गया है, जिसके चलते खतरे से अनजान वाहन चालक खुदी हुई पुलिया के पास पहुंच जाते हैं। गड्ढे के पास पहुंचकर अचानक वाहन को रोकते हैं और परेशान होकर रिवर्स वाहन ले रहे हैं। यह एक बहुत बड़ी अनियमितता सामने आ रही है, जिसके कारण कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गांव के वरिष्ठ जनों द्वारा ठेकेदार को संबंध अवगत भी कराया गया परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं दिया गया है। अग्निबाण प्रतिनिधि ने आमजन से जुड़ी इस समस्या के संबंध में ठेकेदार आशीष शर्मा से चर्चा करना चाहि परन्तु मोबाइल रिसीव नहीं किया, जिस कारण जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों में ठेकेदार की कार्यप्रणाली के प्रति काफी आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण से संबंधित अधिकारियों इस ओर ध्यान देकर उक्त समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।

इनका कहना है
खेड़ाखजूरिया एवं कानाखेड़ी के बीच पुलिया का निर्माण कार्य में अनियमितता सामने आ रही है। ठेकेदार से समस्याओं के संबंध में चर्चा करना चाहते है तो मोबाइल रिसीव नहीं करते हैं।
शिवनारायण परिहार, सरपंच ग्राम पंचायत खेड़ाखजूरिया

ठेकेदार द्वारा तीन पुलिया का निर्माण कार्य एक साथ प्रारंभ कर दिया गया और कार्य की गति धीमी है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतापसिंह परिहार, जनपद सदस्य

Share:

2 साल पहले हत्या मामले में फरार 2 हत्यारे पकड़े

Tue May 30 , 2023
गुना। चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौधना निवासी आनंद सिंह पुत्र हरनाम सिंह मीना के कुंआ में सुरेन्द्र उर्फ राजू जोशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बडोहरा, थाना करेरा जिला शिवपुरी हाल ग्राम लखनवास थाना चांचौडा की लाश सडी- गली अवस्था में तैरती हुई मिली थी, जिस पर से थाना चांचौडा में मर्ग क्र. 35/21 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved