• img-fluid

    आबकारी नीति में अनियमितता, अब मनीष सिसोदिया के करीबरियों से CBI पूछताछ

  • August 21, 2022

    नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर दर्ज अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को मुख्य आरोपित बनाया है। अपनी एफआईआर (FIR) में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नई शराब नीति (new liquor policy) बनाने और उसको लागू कराने में शराब कंपनियों और बिचौलियों को शामिल किया गया है। मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगियों के द्वारा शराब लाइसेंसधारियों से कमीशन प्राप्त किया गया। सीबीआई ने इस घोटाले में करीब 16 लोगों को जांच के दायरे में रखा है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि सिसोदिया सहित अन्य आरोपियों से भी जल्द पूछताछ की जाएगी।

    सीबीआई ने बयान जारी कर कहा कि उसकी ओर से शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास सहित उनसे जुड़े 7 राज्यों के 31 स्थानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर की गई। इसमें इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज, लेख और डिजीटल रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं। सीबीआई का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ अभी जांच जारी है।



    सीबीआई ने 17 अगस्त को ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी विभाग के तत्कालीन कमिश्नर अरवा गोपी कृष्णा, तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी, तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर पंकज भटनागर सहित 10 शराब लाइसेंसधारकों, उनके सहयोगियों और कुछ अज्ञात के खिलाफ है।

    सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में ही पाया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने में कई तरह की अनियमितताएं बरती गईं। आबकारी नीति में बदलाव करते समय कुछ लाइसेंस-धारकों को अवांछित लाभ पहुंचाने, लाइसेंस फीस को कम करने और माफ करने और लाइसेंस को बिना मंजूरी के विस्तार देने का कार्य किया गया है। इसके जरिए अवैध लाभ कमाया गया है और इसके लिए निजी पार्टियों ने अपने खातों में झूठी प्रविष्टियां दिखाई हैं ताकि अनियमितता करने वाले सरकारी अधिकारियों और उनके आकाओं को लाभ पहुंचाया जा सके।

    एफआईआर में सीबीआई ने कहा है कि मनीष सिसोदिया ने अपने सहयोगियों अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे की मदद से शराब लाइसेंस-धारियों से कमीशन प्राप्त किया। आरोपित निजी शराब विक्रेता कंपनी इंडोस्पिरिट ने मनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा से जुड़ी कंपनी को एक करोड़ ट्रांसफर किए। अर्जुन पांडे ने एक बार विजय नायर की ओर से समीर महेंद्रु से लोक सेवकों को धन देने के लिए लगभग 2 से 4 करोड रुपए एकत्र किए हैं।

    Share:

    भाजपा के मिशन दक्षिण की तैयारियां तेज, कर्नाटक और तेलंगाना सबसे ऊपर

    Sun Aug 21 , 2022
    नई दिल्ली । भाजपा (BJP) के मिशन दक्षिण में कर्नाटक व तेलंगाना (Karnataka and Telangana) सबसे ऊपर हैं। इनमें कर्नाटक में उसकी सरकार है, जबकि तेलंगाना में उसे बेहतर संभावनाएं दिख रही हैं। पार्टी ने हाल में संगठनात्मक फेरबदल में दोनों राज्यों के लिए अपनी रणनीति को मजबूत किया है। कर्नाटक से बी.एस. येदियुरप्पा (B.S. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved