• img-fluid

    मधुमेह को खतरनाक बना रही अनियमित जीवनशैली

  • September 22, 2024

    • मधुमेह रोगियों के लिए रिसर्च सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में विशेषज्ञों ने रखे विचार, डायबिटीज गाईड का विमोचन

    जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में मधुमेह रोगियों के अध्ययन के लिए रिसर्च सोसाइटी का नौवां वार्षिक सम्मेलन होटल शान एलिजे में आयोजित हुआ। इस अवसर मंत्री राकेश सिंह ने आमजन में स्वास्थ्य की प्रति जागरूकता लाने के लिए डॉक्टर्स व संस्था को हृदय से धन्यवाद कर कहा कि, जब कभी भी डॉक्टर की आवश्यकता होती है, तो वे भगवान के रूप में हमें राहत पहुंचाते है और हमेशा सुख-दुख में साथ देते हैं। उन्होंने सभी एक्सपर्ट व अनुसंधान कर्ताओं को मधुमेह बीमारी की समुचित निदान करने के अथक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि डायबिटीज आज पूरी दुनिया में फैला हुआ है।


    जनसंख्या की दृष्टि से भारत में सर्वाधिक डायबिटिक लोग हैं। यह दुख की बात है कि छोटे-छोटे बच्चे भी इससे पीडि़त हैं। कार्यक्रम में उन्होंने हिंदी में लिखित मधुज्योति डायबिटीज गाइड नामक पुस्तक का विमोचन भी किया, जो डायबिटिक लोगों के लिए कारगर साबित होगी। इस बीमारी के कारण व इससे कैसे मुक्ति मिले, इस पर डॉक्टरो ने अपने अमूल्य समय देकर डायबिटीज गाइड नामक पुस्तक आम लोगों के सामने लाया। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन फर्टिलाइजर व केमिकल के उपयोग, अनियमित जीवनशैली या कुछ और भी कारण हो, यह बीमारी गंभीर होती जा रही है। अत: इसकी जानकारी आम लोगों को हो, ताकि वे इसकी रोकथाम व बचाव कर सके। डॉक्टरों ने आम जनता की परेशानियों को समझा और डॉ परिमल स्वामी की मुख्य संपादन में यह बहु उपयोगी किताब का प्रकाशन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बहुत चिंतित है, अत: उन्होंने आयुष्मान जैसी योजनाएं शुरू की। फिट फॉर इंडिया मूवमेंट चलाया है। इन सब के साथ लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। समय-समय पर बड़ी संख्या में ऐसे कार्यक्रम होते रहे, जिसका लाभ आमजन को मिलता रहे। साथ ही कहा कि जबलपुर में जो डॉक्टर हैं वे अपने आप में पूरी तरह से सक्षम है,वे किसी भी बीमारी के डायग्नोज करने में सक्षम है और अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि वे खुद भी डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन परिस्थितिवश वे अन्य रूप में जनसेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी में डायबिटीज के संबंध में नई जानकारियां सामने आईं हैं।

    Share:

    आईटीआई होल्डर के भरोसे बरगी बांध का स्काडा सिस्टम

    Sun Sep 22 , 2024
    स्काडा सिस्टम ऑपरेट करने कंपनी ने दो अनक्वॉलिफाइड कर्मचारी रखे जबलपुर/बरगी नगर। राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के अंतर्गत बरगी बांध में करोड़ों रुपए की लागत से लगाए गए स्काडा सिस्टम का संचालन पिछले डेढ़ साल से दो कर्मचारियों के भरोसे ही है। जिसमें से एक आईटीआई होल्डर आकाश महले और दूसरा उसका हेल्पर, जो पूरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी

    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved