img-fluid

अयोध्या राम मंदिर निर्माण में नहीं किया गया लोहे और स्टील का इस्तेमाल, जानें वजह?

January 20, 2024

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. भव्य राम मंदिर पारंपरिक भारतीय विरासत वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण है. इसके निर्माण में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सदियों तक यह ऐसा ही रहेगा. हैरान करने वाली बात यह है कि राम मंदिर को बनाने में लोहे और स्टील (No Steel And Iron In Ayodhya) का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “मंदिर एक हजार साल से ज्यादा समय तक चलने के हिसाब से बनाया गया है.” उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने उस तरीके का स्ट्रक्चर तैयार किया है, जैसा पहले कभी नहीं किया गया.

नागर शैली में बनाया जा रहा राम मंदिर
चंद्रकांत सोमपुरा ने राम मंदिर के आर्किटेक्चर डिजाइन को नागर शैली के हिसाब से बनाया गया है. 15 पीढ़ियों से उनका परिवार 100 से ज्यादा मंदिरों को डिजाइन कर चुका है. मंदिर का डिजाइन नागर शैली या उत्तरी भारतीय मंदिर के डिजाइन की तरह ही बनाया गया है. सोमपुरा का कहना है, “वास्तुकला के इतिहास में राम मंदिर जैसा आर्किटेक्चर न सिर्फ भारत में बल्कि इस दुनिया की किसी भी जगह पर शायद ही कभी देखा गया होगा.” नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि तीन मंजिल के मंदिर का कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ है. 57,000 वर्ग फीट में यह बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर में लोहे या स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है, क्योंकि लोहे की उम्र सिर्फ 80-90 साल होती है. मंदिर की ऊंचाई 161 फीट यानी कि कुतुब मीनार की ऊंचाई की लगभग 70% होगी.


राम मंदिर में लगा ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर और संगमरमर
केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रूड़की के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार रामंचरला ने कहा कि राम मंदिर को बनाने में सबसे अच्छी क्वालिटी वाले ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर और संगमरमर का उपयोग किया गया है. इसको जोड़ने के लिए सीमेंट या चूने का इस्तेमाल नहीं हुआ है. पूरे स्ट्रक्चर को बनाने में पेड़ों का इस्तेमाल एक ताला और चाबी तंत्र का उपयोग किया गया है. सीबीआरआई ने कहा कि 3 मंजिल मंदिर को 2,500 साल में भूकंप से सुरक्षित रखने के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

रेतीली जमीन पर मंदिर बनाना चुनौती था- नृपेंद्र मिश्रा
वहीं नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि सरयू नही होने की वजह से मंदिर के नीचे की जमीन रेतीली और अस्थिर थी, ऐसी जगह पर मंदिर तैयार करना बड़ी चुनौती थी. लेकिन वैज्ञानिकों ने इस समस्या का बढ़िया समाधान ढूंढ लिया. रामंचरला ने बताया कि सबसे पहले, पूरे मंदिर क्षेत्र की मिट्टी 15 मीटर की गहराई तक खोदी गई. क्षेत्र में 12-14 मीटर की गहराई तक इंजीनियर्ड मिट्टी बिछाई गई, कोई स्टील री-बार का उपयोग नहीं किया गया, इसे ठोस चट्टान जैसा बनाने के लिए 47 परत वाले बेस्ड को कॉम्पेक्ट किया गया.

इससे ऊपर 1.5 मीटर मोटी एम-35 ग्रेड मेटल फ्री कंक्रीट राफ्ट बिछाया गया. नींव को और मजबूत करने के लिए दक्षिण भारत से निकाले गए 6.3 मीटर मोटे ठोस ग्रेनाइट पत्थर बिछाया गया. ऊपर से दिखने वाला मंदिर का हिस्सा राजस्थान से मंगवाए गए गुलाबी बलुआ पत्थर ‘बंसी पहाड़पुर’ पत्थर से बना है. सीबीआरआई के मुताबिक, ग्राउंड फलोर पर कुल 160 स्तंभे हैं. पहली मंजिल पर 132 और दूसरी मंजिल पर 74 खंभे हैं, ये सभी बलुआ पत्थर से बने हैं और बाहर की तरफ नक्काशी की गई है. वहीं मंदिर का गर्भगृह राजस्थान के सफेद मकराना संगमरमर से बना है.

Share:

भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बेची जा रही जमीन को नगर निगम रिमूवल टीम ने कब्जे से हटाया

Sat Jan 20 , 2024
इंदौर: थाना खजराना क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से सरकारी खाली पड़ी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर साठ गांठ कर बेच रहे है, जिस पर पुलिस उपायुक्त झोन 2 अभिषेक आनंद द्वारा भूमाफियाओं पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी उमराव सिंह एवं उनकी टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved