नई दिल्ली (New Delhi)। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर ब्लॉकबस्टर (Jr NTR and Ram Charan starrer blockbuster) फिल्म RRR में विलेन का रोल प्ले करने वाले एक्टर रे स्टीवेनसन का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। आइरिश एक्टर स्टीवेनसन (Irish actor Stevenson) की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उनके पब्लिसिस्ट ने इस खबर की पुष्टि की है। 25 मई 1964 को जन्मे स्टीवेनसन तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। वह महज 8 साल की उम्र में लंदन चले आए थे और Bristol Old Vic Theatre School में दाखिला लिया था।
स्टीवेनसन ने किया था इन बड़ी फिल्मों में काम
स्टीवेनसन ने 29 साल की उम्र में एक्टिंग इंडस्ट्री को अपना मुख्य पेशा बना लिया और तमाम टीवी शोज और फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन (Entertainment) किया। इंडस्ट्री में उन्हें ब्रेकथ्रू मिला साल 1988 में आई फिल्म The Theory of Flight के जरिए जिसमें उन्होंने जिगोलो का रोल प्ले किया था। मार्वल की थॉर फिल्मों से लेकर पनिशर जैसी फिल्मों में स्टीवेनसन ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था।
RRR देखकर हर किसी को हो गई नफरत
बात करें एस एस राजामौली की फिल्म में स्टीवेनसन के काम की तो उन्होंने फिल्म RRR में लीड विलेन का किरदार निभाया था। उनका रोल एक अंग्रेज अधिकारी का था जो न सिर्फ बेहद निर्दयी है बल्कि अपने लालच के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म में उन्होंने अपना रोल इतनी संजीदगी से निभाया था कि हर किसी को उनसे नफरत हो गई। स्टीवेनसन ने हाल ही में कुछ नए प्रोजेक्ट साइन किए थे लेकिन वो पूरे नहीं हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved