img-fluid

केएल राहुल की क्लास देखकर इरफान पठान और सुनील गावस्कर गदगद, बोले- शतक से कम नहीं ये 70 रन

December 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । टीम इंडिया (team india)के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Great batsman Sunil Gavaskar)और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (allrounder irfan pathan)ने भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (wicketkeeper batsman KL Rahul)की तारीफ की है। केएल राहुल ने सेंचुरियन में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में की पहली पारी में उस समय संकटमोचक का काम किया, जब टीम के विकेट गिरते चले जा रहे थे। उन्होंने बारिश से बाधित पहले दिन नाबाद 70 रन बनाए। इसको लेकर गावस्कर ने कहा कि ये रन शतक से कम नहीं हैं।


सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “आज का यह अर्धशतक एक शतक या 120 रन के बराबर है। कल उनको एक भी रन बनाने को मिलेगा या नहीं, यह इस पर निर्भर करता है कि निचले क्रम के बल्लेबाज उनके साथ कैसी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वह इसके पूरी तरह से हकदार हैं। भले ही उसे आगे रन नहीं मिलें, लेकिन मेरे लिए यही रन एक शतक जितने अच्छे हैं।” केएल राहुल के इन्हीं रनों की बदौलत भारत ने पहले दिन 200 रनों का आंकड़ा पार किया।

हर्शल गिब्स ने टेम्बा बावुमा पर साधा निशाना, कप्तान को बताया अनफिट और ज्यादा वजन वाला

वहीं, इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, “शानदार लॉफ्टेड ड्राइव, मैदान पर शानदार शॉट, जबरदस्त पुल, बेहतरीन लीव्स, मजबूत डिफेंस – केएल राहुल की इस पारी में यह सब कुछ है। कठिन परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन।” केएल राहुल करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मध्य क्रम में खेल रहे हैं। उन्होंने काफी समय तक टेस्ट में ओपनिंग की है, लेकिन अब नई जिम्मेदारी उनको मिली है।

इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि भारत को जल्द ही तीन झटके लगे। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने संभाला, लेकिन जैसे ही चौथा विकेट गिरा तो फिर पतझड़ सा लग गया और केएल राहुल बाद में पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे आगे बढ़े और उन्होंने स्कोर 200 के पार किया।

Share:

सावधान! कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 7 राज्यों तक फैला, सबसे ज्यादा यहां है प्रकोप

Wed Dec 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । कोरोना वायरस (corona virus)का नया वैरिएंट JN.1 भारत में तेजी से फैलने (to spread)लगा है। देश (Country)में अब तक इससे संक्रमित 83 मरीज (83 patients infected)मिल चुके हैं। जेएन.1 की सबसे ज्यादा मार गुजरात पर पड़ रही है जहां इसके 34 केस मिले हैं। कोविड सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved