नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना का बचाव करते हुए बयान दिया है. इरफान ने हाल ही में साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल में भारत की हार के लिए अभ्यास मैच की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
इरफान ने ‘अभ्यास मैच’ की कमी को ठहराया हार का जिम्मेदार
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, ‘जब भारतीय टीम दूसरे सत्र में फील्डिंग करने आए तो हमारे गेंदबाज पहले से ही थक गए थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत ने ज्यादा मैच अभ्यास नहीं किया था. जब टीम ज्यादा मैच अभ्यास नहीं करती है तो वह मैच के लिए जरूरी फिटनेस नहीं रख पाती है’.
पठान का मानना है कि भारत की पहली पारी ठीक थी लेकिन दूसरी पारी देखकर निराशा हुई. पठान ने कहा, ‘अगर हम क्रिकेट के प्वाइंट पर बात करें तो भारत से क्या गलती हुई. मेरे ख्याल से पहली पारी अच्छी थी लेकिन भारत की दूसरी पारी निराशाजनक थी. भारतीय बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. भारत को कुछ और बल्लेबाजों के साथ खेलना चाहिए था, जिसा मैंने फाइनल से पहले भी कहा था. मेरे ख्याल से टीम में एक और बल्लेबाजी की जरूरत थी’.
इरफान पठान को बताया गया था कोहली का चमचा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में टीम इंडिया की हार के बाद जहां एक ओर विराट की कप्तानी को जिम्मेदार बताया जा रहा था. वहीं इरफान पठान (Irfan Pathan) उस वक्त कोहली की तारीफ कर रहे थे. तब ट्विटर पर एक फैन ने इरफान पठान को विराट कोहली का चमचा बताया है. फैन ने कहा कि क्या पठान को विराट कोहली की तारीफ करने के लिए पैसे मिल रहे हैं. फैन के इस आरोप के बाद इरफान पठान ने जवाब दिया था.
Is @IrfanPathan getting paid for doing commentary or is he getting paid to praise #ViratKohli? Chamchagiri ka ek Hadd hona chahiye. #WTC21final
— R. Dutta (@RD_justRD) June 22, 2021
इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तो क्या आप मुझे दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी की तारीफ करते देखना नहीं चाहते.’ इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद फैन ने जवाब देते हुए लिखा, ‘जितनी तारीफ करनी है करो, लेकिन ऐसे मत करो कि आप एक फैन बन गए हो. यहां तक कि सबसे शानदार खिलाड़ियों में भी कुछ कमी जरूर होती है. उन बातों को भी उजागर करें.’
So you don’t want me to praise the best player in the world??
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 22, 2021
खिताब के मामले में विराट की झोली खाली
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों और शतकों की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन कप्तानी में वह एक बार फिर नाकाम रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत एक और आईसीसी टूर्नामेंट हार गया. अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया (Team India) को एक भी आईसीसी (ICC) टूनामेंट की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. इतना ही नहीं, कोहली एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जिता पाए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved