img-fluid

क्रिकेट के मैदान पर होगी इरफान पठान और हरभजन सिंह की वापसी

September 02, 2022


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरभजन सिंह और इरफान पठान आने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रम से मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग की अगुवाई करेंगे। लीग की शुरुआत 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे इंटरनेशनल और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।

हरभजन ने कहा, ‘कई सालों तक दुनिया भर के टॉप क्रिकेटरों के साथ खेलने से मैंने खेल की बारीकियों को समझा, जिससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली। एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला लेकिन मैं यहां कप्तानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’


बॉलिंग ऑलराउंडर इरफान 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे। पठान ने कहा, ‘यह शानदार मौका है और मुझे पूरा विश्वास है कि एक टीम के तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ आने वाले टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 16 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार इसकी मेजबानी करेगा और इसके मैच छह शहरों में खेले जाएंगे।

Share:

झारखंड में ग्राम प्रधान, उनके पुत्र और बहू की निर्मम हत्या

Fri Sep 2 , 2022
रांची । झारखंड में (In Jharkhand) खूंटी जिले (Khunti District) के नक्सल प्रभावित कोदेलेबे गांव में (In Naxal-Affected Kodelebe Village) अपराधियों (Criminals) ने ग्राम प्रधान कोड़े मुंडा (Village Head Kode Munda), उनके पुत्र सिंगा मुंडा (His Son Singa Munda) और बहू सिदिमा देवी (Daughter-in-Law Sidima Devi) की घर में घुसकर (Entering the House) निर्मम हत्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved