• img-fluid

    इरफान खान के बेटे बाबिल का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भावुक नोट 

  • October 05, 2020
    दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें फैंस के साथ साझा भी करते हैं। हाल ही में बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर फैंस के साथ साझा की है,जो उनके बचपन की है। इस तस्वीर में बाबिल अपने पिता इरफान खान की गोद में नजर आ रहे हैं।
    तस्वीर को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, “मौत उन लोगों के लिए कष्टदायक होती है जो आपके दिल के सबसे प्रिय हों लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरुआत है। इसलिए मैं यहां अपने मन में आपकी जिंदगी का जश्न मना रहा हूं, जो दिव्य तीखे और मीठे जैसी है। मैं द बीटल्स के गाने सुन रहा था लेकिन आपने मुझे द डोर्स का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे। मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं।”
    “Death is painful for the living, for those dearest to your heart, but you taught me that death is only the beginning. So I’m here celebrating your life in my mind, divine bitter-sweetness. I was listening to ‘The Beatles’ then you got me obsessed with ‘The Doors’ and we used to sing along. I sing those songs still now, I feel you then.”
    सोशल मीडिया पर बाबिल की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। बाबिल अक्सर इरफान खान को लेकर पोस्ट साझा करते रहते हैं। अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को 53 साल की उम्र में हो गया था।

    Share:

    बर्थडे : ऐसा रहा अनुज सचदेवा का मॅाडल से अभिनेता बनने का सफर

    Mon Oct 5 , 2020
    अनुज सचदेवा आज 36 साल के हो गए हैं। अनुज का जन्म 5 अक्टूबर , 1984 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता प्रेम सचदेवा एक बिजनेसमैन हैं जबकि मां गृहणी हैं। अनुज ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद, वह दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved