img-fluid

IRCTC की नई सुविधा, जल्‍द बुक होगी ट्रेन टिकट और कैसिंल पर तुरंत मिलेगा रिफंड

June 19, 2021

नई दिल्ली। ट्रेन में यात्रा करने के दौरान हमारा कई बार प्लान कैंसिल हो जाता है। ऐसे में अंत में हमें टिकट कैंसिल करना पड़ता है और इसके बाद हम रिफंड का इंतजार करते हैं, किन्‍तु इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी की IRCTC ने एक नया पेमेंट गेटेव iPay की शरुआत की है। इस नई सुविधा से आपका रिफंड तुरंत ही वापस आ जाएगा।



बता दें कि टिकट कैंसिल होने पर पहले रिफंड मिलने में बहुत ज्यादा समय लगता था, लेकिन अब ये पैसा तुरंत खाते में जाएगा। आईआरसीटीसी के तहत यूजर को अपने UPI बैंक खाते या डेबिट के लिए सिर्फ एक बार ही मेनडेट देना होगा, इसके बाद पेमेंट इंस्ट्रूमेंट आगे के ट्रांजैक्शन के लिए अधिकृत हो जाएगा। ऐसे में टिकट बुक करने में समय भी कम लगेगा।
IRCTC के अधिकारियों के मुताबिक पहले जहां कंपनी का अपना पेमेंट गेटवे नहीं था तो ऐसे में उसे किसी दूसरे पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करना पड़ता था। ऐसे में इसमें काफी समय लगता था। यानी की किसी के अगर पैसे कट जाते थे तो वो वापस अकाउंट में देरी से आते थे, लेकिन अब ऐसा किसी के साथ नहीं होगा। आईआईसीटीसी के पेमेंट गेटवे पर पहले सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन अब ये पूरी तरह सुरक्षित है।

Share:

जानें उस दौड़ के बारे में जिसने मिल्खा सिंह को बनाया Flying Sikh

Sat Jun 19 , 2021
नई दिल्ली। महान भारतीय ऐथलीट मिल्खा सिंह (Indian athlete Milkha Singh)का शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ निधन(Death) हो गया। वह कोविड(corona) संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे। मिल्खा सिंह( Milkha Singh) की उम्र 91 साल थी। इस फर्राटा धावक को ‘फ्लाइंग सिख’ (Flying Sikh) कहा जाता था। बेशक, यह नाम उन्हें उनकी रफ्तार की वजह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved