img-fluid

IRCTC नए साल के जनवरी में पर्यटकों को कराएगा राजस्थान की सैर

November 26, 2020

लखनऊ । भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) नए साल के 08 जनवरी से पर्यटकों को राजस्थान की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।

आईआरसीटीसी के मुताबिक, नए साल के 08 से 14 जनवरी के बीच पर्यटकों को राजस्थान की सैर कराई जाएगी। इसके लिए हवाई यात्रा का पैकेज लांच कर दिया गया है। यह यात्रा 07 दिनों और 06 रातों की होगी। पैकेज में आईआरसीटीसी की तरफ से हवाई यात्रा के साथ तीन सितारा होटल में ठहरने, नाश्ता, भोजन और स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था रहेगी।

राजस्थान की सैर के लिए प्रति यात्री 47, 200 रुपये देने होंगे। दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर 36, 950 रुपये और तीन यात्रियों के ठहरने पर 35, 350 रुपये देने पड़ेंगे। पर्यटकों को लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली हवाई जहाज ले जाया जाएगा। राजस्थान की सैर में पर्यटकों को जंतर-मंतर, हवा महल, सिटी महल, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, जैसलमेर में पतवों की हवेली, घड़ी सागर टैंक, बड़ा बाग, जैसलमेर का किला, पुष्पक में ब्रह्मा जी के मंदिर आदि का भ्रमण कराया जाएगा।

राजस्थान की सैर के लिए पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट या लखनऊ के गोमती नगर स्थित क्षेत्रीय पयर्टन भवन आकर बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नम्बर 8287930908/ 8287930909 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Share:

दिल्ली में PM 2.5 के कणों से भी फैल रहा कोरोना-डॉ नरेश त्रेहन

Thu Nov 26 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना संकट पर डॉक्टर्स और विशेषज्ञ लगातार लोगों को आगाह कर रहे हैं। मेदांता के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा है कि अब लोगों को डबल चौकन्ना रहने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना का अटैक दोहरे तरीके से हो रहा है। डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved