भोपाल। अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ट्रेनों में खाली बर्थ से लेकर हर तरह की नई सूचनाएं यात्रियों को मोबाइल पर देगा। आइआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए पुश नोटिफिकेशन सुविधा (Notification facility) को नए सिरे से अपडेट किया है। यह विकल्प यात्रियों को जल्द और जरूरी सूचना देने के लिए होगा। अभी यात्री रेलवे (Railway) की वेबसाइट पर जाकर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (National Train Inquiry System) की मदद से ट्रेनों में बर्थ की स्थिति देखते हैं। इसके अलावा रेलवे (Railway) व आइआरसीटीसी (IRCTC) के मोबाइल एप भी है। लोकल एप भी इस काम में यात्रियों के काम आ रहे हैं। इन सबके बीच आइआरसीटीसी (IRCTC) ने तय किया है कि यात्रियों को तुरंत सूचना दी जाएगी। इसके लिए आइआरसीटीसी (IRCTC) ने मोबाइल तकनीक संगठन मेसर्स मोमैजिक टेक्नोलॉजी से करार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved