भोपाल। भोपाल व दूसरे स्टेशनों पर अभी एक-एक फूड प्लाजा है। अगले छह महीने में इनकी संख्या बढ़कर एक से अधिक हो जाएगी। इनमें स्वादिष्ट भोजन, चाय, नाश्ता समेत हर तरह का शाकाहारी व्यंजन मिलेगा। खासकर जब स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव अधिक रहेगा, तब भी आसानी से सभी को कम समय में भोजन मिल सकेगा। अभी एक फूड प्लाजा होने के कारण अनेक यात्री केवल फूड प्लाजा से ही भोजन खरीदना चाहते हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो स्टेशनों पर एक ही समय में दो या दो से अधिक ट्रेनें आ जाती हैं और उनका ठहराव समय कम होता है, तब फूड प्लाजा वाले लोग सभी यात्रियों की मांग कम समय में पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यात्रियों को स्टाल से नाश्ता खरीदना पड़ता है या फिर ई-कैटरिंग की मदद से खाना मंगवाना पड़ता है।
अभी भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक फूड प्लाजा है। यह प्लेटफार्म-एक पर स्थित है और प्लेटफार्मों की संख्या छह है। जो यात्री केवल फूड प्लाजा में भोजन करना चाहते हैं या यहीं से खाना पैक कराना चाहते हैं, उन्हें इंतजार करना पड़ता है। हालांकि स्टेशन पर 25 से अधिक स्टाल है, जिन पर चाय, नाश्ता, पैक्ड खाना व पानी व फल उपलब्ध हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के पश्चिम जोन मुंबई मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी मंडलों में 75 फूड प्लाजा खोलने का निर्णय लिया गया है। 75 में से 12 फूड प्लाजा भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों पर भी खोले जाएंगे। ये यात्रियो की सहूलियत के लिए होंगे।
बता दें कि भोपाल रेल मंडल में भोपाल, इटारसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, गुना, होशंगाबाद बड़े स्टेशन है। इनमें से भोपाल में चौबीस घंटे में 132, इटारसी में 300, बीना में 150 से अधिक ट्रेनें ठहराव लेकर चलती हैं। इनमें से लाखों यात्री उतरते हैं और इतने ही चढ़ते हैं। ऐसे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार जोर दिया जा रहा है। हालांकि मंडल में 92 से अधिक स्टेशन हैं, लेकिन ज्यादातर छोटे स्टेशन हैं, जिन पर गिनी-चुनी ट्रेनें ही ठहरती हैं। ऐसे स्टेशनों पर स्टाल हैं, जिन पर खाने-पीने की तमाम व्यवस्थाएं हैं। वहीं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सार्वजनिक-निजी भागीदारी से विकसित किया गया है जिस पर बंसल पाथवे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां पर यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता व भोजन की अच्छी व्यवस्था है। आने वाले समय में यहां होटल शुरू होना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved