नई दिल्ली। बिहार(bihaar) के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेताओं (Chief Minister and RJD leaders) की नजर आज दिल्ली हाईकोर्ट पर टिकी रहेगी. दरअसल, आज दिल्ली हाईकोर्ट(High Court) में सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई होगी जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) को IRCTC घोटाला में दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की गई है.
सतेंद्र जैन की याचिका पर भी सुनवाई
वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendar Jain) की ओर से दाखिल उस याचिका पर भी आज सुनवाई करेगा, जिसमें जैन ने अपने खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है. इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था. जस्टिस योगेश खन्ना जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी करके उससे “लघु उत्तर” दाखिल करने के लिए कहा और मामले को आगे की सुनवाई के लिए 28 सितंबर को सूचीबद्ध कर दिया.
सतेंद्र जैन ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार गुप्ता के आदेश को चुनौती दी है, जिन्होंने मामले को विशेष जज गीतांजलि गोयल के पास से विशेष जज विकास ढुल को ट्रांसफर करने का फैसला सुनाया था. ईडी ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनयम के तहत 2017 में आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज सीबीआई की एक एफआईआर के आधार पर जैन एवं अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जैन पर उनसे संबद्ध चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved