• img-fluid

    IRCTC ला रहा है भारत में पहली बार स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइन

  • September 11, 2021

    नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आइआरसीटीसी ने लोगों को क्रूज पर घूमने के लिए नया पैकेज लांच किया है। IRCTC ने से यात्रा करने के 18 सितंबर को भारत का पहला स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइनर लॉन्च होने जा रहा है। जिस आप समुद्र पर यात्रा कर सकते हैं।

    बता दें कि IRCTC ने क्रूज की बुकिंग भी ऑनलाइन पोर्टल से करनी शुरू कर दी है। इसके तहत पर्यटक गोवा, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसी जगहों पर क्रूज से जाने का लुत्फ उठा सकेंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी (IRCTC) कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) नामक एक प्राइवेट कंपनी के सहयोग से भारत में पहली बार स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइन को लॉन्च करेगा, हालांकि इससे पहले भी आईआरसीटीसी कई लग्जरी ट्रेन और होटल्स लॉन्च कर चुका है।



    कंपनी से जुड़े लोगों को कहना है कि भारतीयों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस क्रूज को डिजाइन किया गया है। कॉर्डेलिया क्रूज पहले फेज में अपने बेस डेस्टिनेशन मुंबई से रवाना होगा इसके बाद ये गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसे कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन से होकर गुजरेगा। मई 2022 में बेस डेस्टिनेशन मुंबई से बदलकर चेन्नै कर दिया जाएगा और इसे श्रीलंका में कोलंबो, गॉल, त्रिंकोमाली और जाफना (Colombo, Gaul, Trincomalee and Jaffna) के लिए रवाना किया जाएगा। इस क्रूज से यात्रा करना आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा सकता है।

    कॉर्डेलिया क्रूज पर ट्रैवल करते दौरान आप रेस्टोरेंट, बार, स्विमिंग पूल, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया और कई मनोरंजक एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकेंगे।

    Share:

    किसानों और प्रशासन के बीच बैठक शुरू, कुछ देर बाद होगी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

    Sat Sep 11 , 2021
    चंडीगढ़। 28 अगस्त को बसताड़ा टोल (Bastara Toll) पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज (lathi charge) और एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Aayush Sinha) के खिलाफ सख्त कार्रवाई समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच चल रहे टकराव पर आज अहम फैसला हो सकता है। शुक्रवार रात को खत्म हुई अतिरिक्त मुख्य सचिव और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved