• img-fluid

    Iraq में तीन जननांगों के साथ पैदा हुआ बच्‍चा, डॉक्टर भी हैरान

  • April 03, 2021

    बगदाद । इराक (Iraq) में एक बच्चा तीन जननांगों के साथ पैदा हुआ है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहला मामला देखा है, जिसमें किसी बच्चे के पास एक से ज्यादा प्राइवेट पार्ट हैं. आम तौर पर हाथों या पैरों की उंगलियों में संख्या घट या बढ़ सकती है, लेकिन जननांगों के मामले में उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है.

    मोसुल के नजदीक का मामला
    डेलीमेल की खबर के मुताबिक, इस बच्चे का जन्म इराक (Iraq) के उत्तरी हिस्से में मोसुल के पास हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बच्चे के साथ चमत्कार जैसा हुआ है. इस बच्चे का तीन में से एक जननांग 2 सेमी लंबा है, तो दूसरा एक सेमी. हालांकि ये मुख्य जननांगों से लगे थे. लेकिन यह घटना सामान्य नहीं हैं. यानी ये किसी शारीरिक कार्य में शामिल नहीं हो सकते. ऐसे में डॉक्टरों ने कहा है कि उसके दोनों अतिरिक्त जननांगों को ऑपरेशन के बाद हटा दिया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा प्रेग्नेंसी के दौरान किसी दिक्कत की वजह से हो सकता है, या इसके लिए परिवाराकि अनुवांशिक इतिहास भी जिम्मेदार हो सकता है.


    सुपरनूमेररी का मामला
    इस बच्चे के तीन जननांगों के साथ जन्म की घटना दुर्लभ है, लेकिन ये पहला मामला नहीं है. इसे सुपरनूमेररी (Supernumerary penises occur) का मामला कहते हैं. दुनिया भर में 50 से 60 लाख बच्चों के जन्म में ऐसा कोई एक मामला पाया जाता है. हालांकि अबतक दुनिया भर में दो जननांगों के साथ जन्म के करीब 100 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन तीन जननांगों के साथ जन्म का ये पहला मामला है.

    वैज्ञानिकों ने दिया ट्राइफालिया का नाम
    इराकी बच्चे के मामले को वैज्ञानिकों ने ट्राइफालिया (triphallia) का नाम दिया है. इस बारे में एक इंटरनेशनल केस स्टडी भी प्रकाशित हो चुकी है. जो इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी में छपी है. ऐसा ही एक मामला भारत में साल 2015 में सामने आया था. हालांकि उस मामले में ज्यादा डॉक्टरी सबूत नहीं मिल सके.

    Share:

    PM Modi ने स्वीकार किया बाइडेन का न्योता, वर्चुअल जलवायु शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

    Sat Apr 3 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु शिखर सम्मेलन ( Climate Summit ) में शामिल होने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, बाइडेन प्रसाशन द्वारा 22-23 अप्रैल को इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved